बिहार में CBI पर रोक को CM नीतीश ने किया खारिज कहा- पता नहीं कौन क्या बोलता है
बिहार में CBI पर रोक को CM नीतीश ने किया खारिज कहा- पता नहीं कौन क्या बोलता है
Bihar News: आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी के बिहार में सीबीआई की डायरेक्ट इंट्री को लेकर दिए बयान से विवाद खड़ा हो गया है. इस पर जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पता नहीं कौन क्या-क्या बोलता है. मुझे इसकी जानकारी नहीं है
पटना. बिहार में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की कार्रवाई को लेकर सियासत गर्मा गई है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) के राज्य में सीबीआई की डायरेक्ट इंट्री (CBI In Bihar) को लेकर दिए बयान से विवाद खड़ा हो गया है. इस पर जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पता नहीं कौन क्या-क्या बोलता है. मुझे इसकी जानकारी नहीं है.
वहीं, जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी सीबीआई के संबंध में शिवानंद तिवारी के दावा को खारिज किया है. कुशवाहा ने कहा कि शिवानंद तिवारी के पास गलत जानकारी है, इस बारे में महागठबंधन सरकार और घटक दलों के बीच कोई बैठक नहीं हुई है. बिहार में बिना अनुमति के सीबीआई जांच पर रोक लगाने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है.
दरअसल पहले ऐसी खबर आई थी कि बिहार में सीबीआई की ताबतोड़ हो रही कारवाई से महागठबंधन सरकार काफी नाराज है. शिवानंद तिवारी की तरफ से कहा गया कि सरकार ने सीबीआई की बिहार में डायरेक्ट इंट्री पर नकेल कसने का फैसला लिया है. उनके मुताबिक रविवार को पटना में जेडीयू कार्यालय में महागठबंधन में शामिल सभी पार्टियों की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बिना सरकार की अनुमति के सीबीआई आगे से बिहार में कोई कार्रवाई न करे. इस फैसले को अमलीजामा पहनाने के लिए बिहार सरकार ने सीबीआई को पूर्व में अपनी तरफ से दी गई सहमति शक्ति को वापस ले ली है.
शिवानंद तिवारी ने कहा था कि बिहार से पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने भी सीबीआई के संबंध में ऐसा ही निर्णय लिया था. पश्चिम बंगाल के साथ ही छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब, मेघालय ने भी इस तरह का फैसला पहले से ले रखा है. सीबीआई के विरुद्ध ऐसा निर्णय लेने वाले ज्यादातर राज्य विपक्ष के द्वारा शासित हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Bihar politics, Central Bureau of Investigation, CM Nitish KumarFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 18:17 IST