अल्मोड़ा: बजट पास होने के बाद भी नहीं बनी सड़क जगह-जगह टूटी खस्ताहाल रोड दे रही हादसों को दावत

Almora News: अल्मोड़ा नगरपालिका से मिली जानकारी के अनुसार, तत्कालीन विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने सड़क के लिए करीब 72 लाख रुपये स्वीकृत किए थे, लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ.

अल्मोड़ा: बजट पास होने के बाद भी नहीं बनी सड़क जगह-जगह टूटी खस्ताहाल रोड दे रही हादसों को दावत
रिपोर्ट- रोहित भट्ट अल्मोड़ा. उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में देश-विदेश से पर्यटक आते हैं. इन सड़कों से पर्यटकों, स्थानीय लोगों के साथ-साथ नेता भी यहां से गुजरते हैं, पर सड़कों का हाल दिन प्रतिदिन और भी खराब होता जा रहा है. अल्मोड़ा के रानीधारा से लेकर पातालदेवी तक की सड़क का हाल इतना खराब हो गया है कि लोग यहां से गुजरने से बचते हैं. कई सालों से यह सड़क टूटी हुई है. सड़क के लिए बजट पास होने के बावजूद यह अब तक नहीं बन सकी है. बरसात के समय तो इस सड़क का हाल इतना बुरा हो जाता है कि यहां से लोग गुजरने से डरते हैं. इस सड़क में जगह-जगह पर भूस्खलन या फिर सड़क टूटी हुई है. स्थानीय लोगों ने इस सड़क की मांग को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन किया है. इस सड़क को लेकर अल्मोड़ा के तत्कालीन विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने करीब 72 लाख रुपये स्वीकृत किए थे, उसके बावजूद भी अभी तक काम नहीं हो पाया है. स्थानीय निवासी संजय बिष्ट बताते हैं कि इस सड़क से कई जनप्रतिनिधि गुजरते हैं, पर उसके बावजूद भी सड़क नहीं बन सकी है. सड़क में गड्ढे या फिर यह जगह-जगह टूटी हुई देखने को मिलेगी. बरसात के दिनों में यह सड़क और खराब हो रही है और यहां भूस्खलन का खतरा भी बना रहता है. जिस कारण से कई बार यह सड़क बंद भी हो जाती है. जल्द से जल्द इस सड़क को बनाया जाए, जिससे लोगों को सुविधा मिल सके. अल्मोड़ा नगरपालिका से मिली जानकारी के अनुसार, तत्कालीन विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने सड़क के लिए करीब 72 लाख रुपये स्वीकृत किए थे, पर उसके बावजूद भी अभी तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ. नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने बताया कि अभी तक सड़क के लिए किसी ने टेंडर नहीं डाला है, जिस कारण से इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. इसे जल्द बनाने का प्रयास किया जा रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Almora NewsFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 18:04 IST