तेलंगाना में महिला से इस वारदात के बाद भड़के दंगे नौबत इंटरनेट बैन तक आ गई

Telangana Communal Violence: तेलंगाना सरकार ने हिंसा ग्रस्‍त कुमुराम भीम आसिफाबाद जिले के जैनूर कस्बे में भारी सुरक्षा बल को तैनात कर दिया है. इंटरनेट बंद कर दिया गया है. दो समुदाय के बीच नफरत अपनी चरम तक पहुंचने के बाद वहां स्थिति बेकाबू हो गई. इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

तेलंगाना में महिला से इस वारदात के बाद भड़के दंगे नौबत इंटरनेट बैन तक आ गई
हाइलाइट्स तेलंगाना के कुमुराम भीम आसिफाबाद जिले के जैनूर कस्बे में घटना सामने आई. एक महिला के साथ रेप के बाद उसकी हत्‍या का प्रयास किया गया. आरोपी और महिला अलग समुदाय से हैं, जिसके चलते हिंसा भड़क गई. हैदराबाद. तेलंगाना के कुमुराम भीम आसिफाबाद जिले के जैनूर कस्बे में एक आदिवासी महिला के साथ रेप के बाद उसकी हत्‍या के प्रयास की घटना के बाद तनावपूर्ण माहौल पैदा हो गया. स्थिति इस कदम बेकाबू हो गई कि पुलिस को शहर में कर्फ्यू तक लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा. 45 साल की महिला के साथ कथित तौर पर एक ऑटो ड्राइवर ने इस वारदात को अंजाम दिया. मामला दो अलग-अलग धर्म से जुड़ा होने के कारण वहां सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई. जिला प्रशासन द्वारा जैनूर कस्बे में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा. इसके तहत वहां निषेध आदेश जारी कर दिए गए हैं. कोई अफवाह व फर्जी खबरों को फैलने से रोकने के लिए एहतियाती उपाय के तौर पर वहां इंटरनेट भी बैन कर दिया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए एडिशनल फोर्स की तैनाती की गई है. आरएएफ को भी बुला लिया गया है. जैनूर कस्बे में दूसरे समुदाय के व्यक्ति ने एक आदिवासी महिला के कथित यौन उत्पीड़न और हत्या के प्रयास के विरोध में आदिवासी संगठनों द्वारा बंद का आह्वान किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी शामिल हुए. कुछ उत्तेजित युवकों ने दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को जला दिया और एक धार्मिक स्थल पर पथराव भी किया. स्थिति दो समुदायों के बीच संघर्ष में बदल गई. अधिकारियों ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने दूसरे समुदाय की संपत्तियों पर हमला करना शुरू कर दिया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई हुई और आगजनी, पथराव और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा. ऑटो-रिक्शा चालक ने 31 अगस्त को जैनूर मंडल में 45 वर्षीय आदिवासी महिला के साथ रेप करने का प्रयास किया था, लेकिन जब उसने शोर मचाया, तो चालक ने बाद में कथित तौर पर उसे डंडे से मारकर उसकी हत्या करने की कोशिश की. जिसके बाद महिला सड़क पर बेहोश हो गई. पुलिस ने महिला को जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया और अब उसका हैदराबाद के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला ने होश में आने के बाद पुलिस को घटना के बारे में बताया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उस पर यौन उत्पीड़न, हत्या के प्रयास और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. इसके बाद आदिवासी संगठनों ने बंद का आह्वान किया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने समुदाय के बुजुर्गों से बातचीत की और स्थिति को शांत किया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस के जवान कस्बे में गश्त कर रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि विशेष टीमें गठित की गई हैं और आगजनी तथा हिंसा की घटनाओं की जांच की जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके तथा कानून के अनुसार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने दोनों समुदायों से संयम बनाए रखने की अपील की क्योंकि आरोपी को पहले ही गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आसिफाबाद जिले के कुमुराम भीम के जैनूर गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा आदिवासी महिला पर किए गए क्रूर हमले से बहुत दुखी हूं. पीड़ित परिवार से बात की और सहायता की पेशकश की.’ कुमार ने कहा कि उन्होंने तेलंगाना के डीजीपी से संपर्क किया और अपराधियों तथा हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा, ‘जैनूर में कानून और व्यवस्था को तुरंत और प्रभावी ढंग से बहाल करने के लिए उन्हें सूचित किया. हमारी महिलाओं की सुरक्षा और हमारे समुदायों में शांति सर्वोपरि है.’ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मैंने जैनूर, आसिफाबाद जिले में सांप्रदायिक अशांति की घटनाओं के बारे में तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से बात की है. तेलंगाना डीजीपी ने मुझे आश्वासन दिया है कि इस पर नजर रखी जा रही है और अतिरिक्त बल भेजे जा रहे हैं और कानून को अपने हाथ में लेने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.’ Tags: Communal Riot, Crime News, Telangana NewsFIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 23:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed