सीबीआई की एफआईआर में डिप्टी सीएम सिसोदिया नंबर 1 आरोपी कुल 16 लोगों का नाम
सीबीआई की एफआईआर में डिप्टी सीएम सिसोदिया नंबर 1 आरोपी कुल 16 लोगों का नाम
डिप्टी सीएम के बाद दूसरे नंबर पर सीबीआई ने आईएएस आरव गोपी कृष्ण को आरोपी बनाया है. गौरतलब है कि सीबीआई ने शुक्रवार को सिसोदिया और आरव के परिसरों के साथ ही 25 जगहों पर छापा मारा है.
नई दिल्ली. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर छापे के बाद अब सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर की जानकारी भी सामने आई है. इस एफआईआर में पहले नंबर पर आरोपी डिप्टी सीएम सिसोदिया को बनाया गया है. इसके बाद आईएएस आरव गोपी कृष्ण को आरोपी बनाया गया है. एफआईआर में कुल 16 लोगों के साथ ही एक कंपनी को भी आरोपी बनाया गया है.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी आरव गोपी कृष्ण के परिसरों के अलावा 25 स्थानों पर शुक्रवार को छापा मारा है. अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने पिछले साल नवंबर में लाई गई दिल्ली आबकारी नीति बनाने और उसके क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में एक एफआईआर दर्ज की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: CBI Raid, FIR, Manish sisodiaFIRST PUBLISHED : August 19, 2022, 18:07 IST