मास्क उतरते ही कांपी मासूम: नजारा देख SC ने मेडिकल सबूत कर दिए दरकिनार
Supreme Court: चार साल की मासूम ने कोर्ट में जैसे ही आरोपी को बिना मास्क देखा, उसके कांपते पैर और फूट-फूटकर रोने की आवाज ने सुप्रीम कोर्ट को झकझोर दिया. अदालत ने इसे बच्ची के भीतर छिपे गहरे सदमे का सबूत मानते हुए आरोपी की माफी याचिका ठुकरा दी. दोष बरकरार रखा. हालांकि दोषी को कुछ राहत जरूर दी गई.