अनिता करीब 8 से 10 लाख के गहने पहने रहती थी शव से गायब थे ऑरिजनल कपड़े
अनिता करीब 8 से 10 लाख के गहने पहने रहती थी शव से गायब थे ऑरिजनल कपड़े
Jodhpur Anita Choudhary Murder Case: श्रद्धा वालकर हत्याकांड की तरह जोधपुर में ब्यूटीशियन अनिता चौधरी की हुई हत्या के मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है. अनिता चौधरी के शव के साथ जो कपड़े बरामद हुए हैं वे उसके ऑरिजनल कपड़े नहीं थी बल्कि दूसरे थे. उसके ऑरिजनल कपड़े गायब थे. जानें और क्या नया खुलासा सामने आया है.
जोधपुर. दिल्ली की श्रद्धा वालकर हत्याकांड की तर्ज सनसिटी जोधपुर में मौत के घाट उतारी गई ब्यूटीशियन अनिता चौधरी के मर्डर केस को लेकर एक के बाद एक नई बातें सामने आ रही है. अनिता के शव के साथ जो कपड़े पाए गए हैं वो दूसरे कपड़े हैं. अनिता घर से अलग कपड़े पहनकर बाहर निकली थी. अनिता हमेशा करीब आठ से दस लाख रुपये के गहने पहने हुए रहती थी. अनिता के पति ने इस संबध में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इनमें तीन नामजद हैं और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं. पति ने उसके साथ रेप की भी आशंका जताई है.
मर्डर केस की जांच में जुटी जोधपुर पुलिस अभी तक यह तय नहीं कर पाई है कि यह ऑनर किलिंग है या सुपारी किलिंग या फिर प्रोपर्टी विवाद के रुपये के लेनदेन में की गई हत्या है. अनिता की हत्या का यह मामला रिश्तों के भंवरजाल में फंसा हुआ है. हत्या के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को अनिता मुंहबोला भाई मानती थी. इसके साथ ही यह भी सामने आया है कि अनिता के शव के साथ जो कपड़े बरामद हुए हैं वो कपड़े उसके ऑरिजनल नहीं है बल्कि दूसरे हैं.
अनिता बेहद हेल्पफुल नेचर की महिला थी
ऐसे में अनिता के पति ने पुलिस के सामने उसके साथ गलत हरकत होने की भी आशंका जताई है. 50 साल की अनिता जोधपुर में ब्यूटिशियन का काम करती थी. उसका ब्यूटी पार्लर था. उसकी दुकान के सामने ही गुलामुद्दीन की रफ्फू की दुकान थी. आसपास के दुकानदारों का कहना है कि अनिता बेहद हेल्पफुल नेचर की महिला थी. वह हर किसी की तकलीफ में सहायता करती थी. अनिता ने आसपास के कई व्यापारियों की उनके बुरे समय में आर्थिक मदद की थी. बताया जा रहा है कि जब गुलामुद्दीन ने गंगाणा में मकान खरीदा था तब अनिता ने उसे करीब 12 लाख रुपये उधार देकर मदद की थी.
पति ने चार लोगों के खिलाफ दर्ज कराया हत्या का केस
अनिता के पति मनमोहन चौधरी ने इस मामले को लेकर गुलामुद्दीन, उसकी पत्नी और तैयब अंसारी नाम के एक शख्स के अलावा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. उसने एफआईआर में बताया कि है जो कपड़े उसकी पत्नी पहनकर गई थी उसकी शव के साथ वो कपड़े नहीं पाए गए हैं. इसके अलावा अनिता की अंगुठी गुलामुद्दीन की पत्नी के हाथ में पहनी हुई दिखी. आरोपी गुलामुद्दीन ने अनिता की हत्या करने के बाद उसके शव के छह टुकड़े कर अपने घर के बाहर 10 फीट गहरे गड्डे में गाड़ दिए थे.
Tags: Big news, Crime News, Murder case, Shraddha walkerFIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 15:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed