दिल्‍ली की यूट्यूबर गिरफ्तार हनीट्रैप कर बिजनेसमैन से 80 लाख लूटने का है आरोप

दिल्‍ली की जानी-मानी यूट्यूबर नमरा कादिर के खिलाफ एक बिजनेसमैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि महिला ने हनीट्रैप कर उससे 80 लाख रुपए लूट लिए हैं. महिला और उसका पति उसे ब्‍लैकमेल कर रहे हैं और रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस ने नमरा कादिर को गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्‍ली की यूट्यूबर गिरफ्तार हनीट्रैप कर बिजनेसमैन से 80 लाख लूटने का है आरोप
नई दिल्‍ली. प्रायवेट कंपनी के मालिक को हनीट्रैप कर उससे 80 लाख रुपए लूटने के आरोप में दिल्‍ली की एक यूट्यूबर नमरा कादिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पति और सह आरोपी मनीष की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि कोर्ट ने नमरा को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी. नमरा कादिर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और बिजनेसमैन से जो धन और सामान उसने लिया था, उसकी बरामदगी की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कादिर और उसके पति ने अंतरिम जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी, जिसके खारिज होने के बाद नोएडा थाने में 26 नवंबर को मुकदमा कायम हुआ था. पुलिस के अनुसार बादशाहपुर के दिनेश यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्‍होंने बताया था कि वह एक बिजनेसमैन है और कुछ समय पहले ही नमरा कादिर के संपर्क में आया था. नमरा और उसका पति मनीष बेनीवाल दोनों साथ थे जो दिल्‍ली के शालीमार गार्डन के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि यह भी देखा जा रहा है कि कादिर ने किन-किन लोगों को लूटा है. इस संबंध में अन्‍य लोगों के सामने आने की उम्‍मीद है. वहीं मनीष की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है, उसे जल्‍द ही पकड़ लिया जाएगा. यूट्यूब पर 6 लाख से अधिक सब्‍सक्राइबर्स है नमरा कादिर के पुलिस ने बताया कि नमरा कादिर की उम्र मात्र 22 साल है और वह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती है. वह यूट्यूब पर भी लोकप्रिय है और उसके 6 लाख से अधिक सब्‍सक्राइबर्स हैं. उसके खिलाफ 21 साल के दिनेश यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि नमरा ने हनीट्रैप कर उसे ब्‍लैकमेल किया और उससे 80 लाख रुपए की लूट की है. दिनेश के बताया कि कादिर ने अपने चैनल पर मेरे बिजनेस प्रमोशन के लिए दो लाख रुपए लिए थे. इसके बाद से वह दिनेश से बातचीत करने लगी थी. एक दिन उसने दिनेश से कहा कि वह उसे पसंद करती है और उससे शादी करना चाहती है. इसके बाद दोनों करीब आ गए थे. एक दिन नमरा ने दिनेश से उसके बैंक कार्ड मांगे और धमकी दी कि यदि उसकी बात नहीं मानी तो वह रेप के झूठे केस में फंसा देगी. इसके बाद दिनेश ने पुलिस से मदद मांगी. आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर गाजियाबाद को जाम मुक्‍त करने के लिए पुलिस आयुक्‍त हुए सख्‍त, ये लिए फैसले समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाली याचिकाओं पर दिल्ली हाईकोर्ट में 24 अप्रैल को सुनवाई DPS-रोहिणी को भारी पड़ा फीस बढ़ाना, दिल्ली सरकार ने रद्द की स्कूल की मान्यता Heart Attack In Winter: सर्दी के मौसम में पॉल्यूशन और ठंड ने बढ़ा द‍िया हार्ट अटैक का खतरा, ऐसे करें बचाव  मां का फैसला ही सर्वोपरि: दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 8 माह से अधिक के गर्भ को गिराने की अनुमति दी MCD Election Result 2022: एमसीडी चुनाव के कब से आएंगे शुरुआती रुझान, कहां देखें लाइव रिजल्ट? जानें सबकुछ दिल्ली AIIMS के बाद अब ICMR की वेबसाइट पर हैकर्स की नजर, 1 दिन में 6000 बार किए अटैक मगर... MCD Election Results 2022: एमसीडी में BJP की बादशाहत रहेगी बरकरार या AAP की चलेगी झाड़ू? कल आएंगे चुनाव नतीजे MCD Exit Polls: एग्जिट पोल के नतीजों से उत्तराखंड के भाजपा नेताओं की क्यों बढ़ी है बेचैनी? 'AAP सरकार का साथ नहीं दे रहे नौकरशाह' : मनीष सिसोदिया के आरोप को केंद्र ने SC में बताया झूठा किडनी डोनेट करने के बाद क्या आ सकती हैं दिक्कतें? लालू यादव की बेटी रोहिणी को रखनी होगी ये सावधानी राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Crime News, Delhi police, Honey Trap police crime storyFIRST PUBLISHED : December 06, 2022, 22:53 IST