ऑर्डर में देरी से भड़का शख्स मालिक ने सीख-कबाब से ताबड़तोड़ हमला कर ली जान

हरनीत और स्टाफ के बीच कहासुनी बहुत बढ़ गई, तो स्टाफ ने अपने मालिक अजय और केतन नरूला को फोन करके बुला लिया. कुछ देर बाद वे वहां पहुंचे और हरनीत को पीटने लगे. मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने सीख-कबाब बनाने वाले छड़ और ताल-घूंसो से उसकी पिटाई की. बीच-बचाव करने वाले हरनीत के दोस्तों को भी उन्होंने मारा.

ऑर्डर में देरी से भड़का शख्स मालिक ने सीख-कबाब से ताबड़तोड़ हमला कर ली जान
नई दिल्ली. दिल्ली के टैगोर गार्डेन से दिल दहलाने वाली खबर आ रही है. खाने के ऑर्डर में देरी के बारे में पूछे जाने पर एक रेस्टोरेंट के मालिकों ने एक कस्टमर पर 10 मिनट तक सीख कबाब वाले छड़ से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना मंगलवार-बुधवार की देर रात की बताई जा रही है. पीड़ित की पहचान चंद्र विहार के रहने वाले हरनीत सिंह सचदेवा, उम्र 29 साल के रूप हुई है. वहीं, हत्या के आरोपी और रेस्टोरेंट के मालिक अजय नरूला और उनके बेटे केतन नरूला को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है एक पॉश इलाके में इतनी देर रात तक रेस्टोरेंट कैसे खुला हुआ था. पुलिस ने बताया कि हरनीत पेंटर का काम करता था. वह अपनी पत्नी और मां के साथ चंद्र विहार कॉलोनी में रहता था. मंगलवार की देर रात वह अपने दो दोस्तों के साथ टैगोर गार्डन के डी-ब्ल़ॉक में खाना खाने पहुंचा था. यहां पर उसने केतन फूड नाम के टेक-अवे काउंटर पर खाने का ऑर्डर दिया. काफी देर हो जाने के बाद भी खाना नहीं मिला तो उसने स्टाफ से पूछा तो थोड़ी देर और लगने की बाद कही गई. लेकिन, दोबारा ज्यादा समय बितने के बाद हरनीत ने स्टाफ से सख्ती से पूछताछ की तो वह उसके साथ बदसलूकी करने लगा. 10 मिनट तक करता रहा पीटाई हरनीत और स्टाफ के बीच कहासुनी बहुत बढ़ गई, तो स्टाफ ने अपने मालिक अजय और केतन नरूला को फोन करके बुला लिया. कुछ देर बाद वे वहां पहुंचे और हरनीत को पीटने लगे. मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने सीख कबाब बनाने वाले छड़ और ताल-घूंसो से उसकी पिटाई की. बीच-बचाव करने वाले हरनीत के दोस्तों को भी उन्होंने मारा. वहीं, 10 मिनट से अधिक पिटाई के बाद हरनीत बेहोश हो गया. दोस्त ने उसे पास के अस्पताल में ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस को बुधवार 28 अगस्त को इसकी खबर मिली. पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया.  सीसीटीवी फुटेज की जांच की पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, रेस्टोरेंट के सीसीटीवी फुटेज को को कब्जे में ले लिया है. इस फुटेज में आरोपी बाप बेटा हरनीत को मारते हुए दिख रहे हैं. पुलिस उनके अलावे रेस्टोरेंट के अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस ने वहां पर लगे डीवीआर को भी कब्जे में ले लिया है. वहीं, पुलिस इस बात का भी पता लगाने में जुटी है कि इतनी देर रात तक एक पॉश एरिया में रेस्टोरेंट क्यों खुला था? Tags: Delhi, Delhi CrimeFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 09:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed