कारगिल जंग जैसी नहीं होंगी दुश्वारी मौसम से निपटने के लिए अब पूरी तैयारी

KARGIL STORIES: हाई एल्टिट्यूड की उंची पहाड़ियों में चीन पाकिस्तान से बड़ा दुश्मन तो मौसम है. दोनों दुश्मन देशों से तो आसानी से निपट सकते है. लेकिन मौसम निपटने के लिए खास तैयारी जरूरी है. कारगिल जंग से मिली सीख ने भारतीय सेना को और मजबूती दी है. पिछल 26 साल में सेना ने सब बदल दिया.

कारगिल जंग जैसी नहीं होंगी दुश्वारी मौसम से निपटने के लिए अब पूरी तैयारी