बाहुबली शहाबुद्दीन को दिल्ली में पकड़ा और हेलीकॉप्टर से उठा लाये थे आरएस भट्टी

RS Bhatti News: आरएस भट्टी 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. बिहार सरकार द्वारा दिसंबर 2022 कोआरएस भट्टी को  बिहार पुलिस का प्रमुख बनाया गया था. डेढ़ वर्ष से ज्यादा समय तक वे डीजीपी के पद पर वे बने रहे, लेकिन अब उनकी इस पद से विदाई हो गई है. आरएस भट्टी की छवि कड़क आईपीएस अफसर की रही है. उनके कार्यकाल का एक वाकया मो. शहाबुद्दीन से जुड़ा हुआ है जब बिजली चोरी की जांच के बहाने दिल्ली में उन्हें गिरफ्तार किया था.

बाहुबली शहाबुद्दीन को दिल्ली में पकड़ा और हेलीकॉप्टर से उठा लाये थे आरएस भट्टी
हाइलाइट्स कड़क मिजाज के कारण सुर्खियों में रहे हैं आरएस भट्टी. डेढ़ वर्ष से अधिक समय तक वे डीजीपी के पद पर रहे. 2005 में मो. शहाबुद्दीन को गिरफ्तार कर सुर्खियों में रहे. पटना. आरएस भट्टी 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. बिहार सरकार द्वारा दिसंबर 2022 कोआरएस भट्टी को  बिहार पुलिस का प्रमुख बनाया गया था. डेढ़ वर्ष से ज्यादा समय तक वे डीजीपी के पद पर वे बने रहे, लेकिन अब उनकी इस पद से विदाई हो गई है. आरएस भट्टी की छवि कड़क आईपीएस अफसर की रही है. ऐसे उनके कार्यकाल को देखा जाए तो बतौर डीजीपी वे कुछ खास नहीं कर सके क्योंकि उनके कार्यकाल में बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठाये जाते रहे. लेकिन, आरएस भट्टी पटना के सिटी एसपी के अलावा सीवान, पूर्णिया, बोकारो (अब झारखंड) समेत अन्य कई जिलों में बतौर एसपी रह चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कई ऐसे कार्य किये जो सुर्खियों में रहे. बाहुबली और सीवान सांसद रहे मो. शहाबुद्दीन को दिल्ली से गिरफ्तार करके लाने के कारण भी वे खासे सु्र्खियों में रहे थे. मो. शहाबुद्दीन को दिल्ली से गिरफ्तार करके बिहार लाने का वाकया बेहद चर्चित है. वर्ष 2005 के विधानसभा चुनाव के दौरान वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटकर बिहार आये थे और उन्हें सारण डीआईजी का पदभार सौंपा गया था. उस समय फरार चल रहे बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन के दिल्ली में रहने की सूचना मिली. तब वे पांच पदाधिकारियों की विशेष टीम बनाकर दिल्ली गये. पहले यह पता किया गया कि शहाबुद्दीन कहां मिलेंगे. इसके बाद द्वारका स्थित शहाबुद्दीन के फ्लैट की पहले रेकी की गई. फिर अपने साथ गई एक महिला सब-इंस्पेक्टर गौरी कुमारी को पहले घर के अंदर बिजली चोरी के मामले की जांच करने के बहाने से अंदर भेजा गया. पुलिस टीम को जब लग गया कि बाहुबली अंदर ही हैं, तब पूरी टीम अंदर घुसकर शहाबुद्दीन को गिरफ्त में ले लिया. बाहुबली शहाबुद्दीन को दिल्ली से उठा लाये बिहार बाहुबली को सुरक्षा कारणों से विशेष हेलीकॉप्टर से पटना लाया गया था. दरअसल, उन दिनों सुरक्षा कारणों से दिल्ली से पटना सड़क या रेल मार्ग से लाना बेहद असुरक्षित था. इसके अलावा सारण इलाके के दबंग नेता और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह और मोकामा के पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह के बड़े भाई स्वर्गीय दिलीप सिंह पर इन्होंने अलग-अलग मामलों में शिकंजा कस दिया था. लेकिन इसके बाद कुछ अन्य बाहुबलियों के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम देने के कारण सुरक्षा कारणों से फिर से उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाना पड़ा. केंद्र जाकर उन्होंने सीबीआई में अपनी सेवा दी. आरएस भट्टी के कार्यकाल को याद करेगा बिहार CISF के DG बने आरएस भट्टी ने बिहार में बेहतर पुलिसिंग के लिए कई काम किये हैं. Dial 112 गांव-गांव तक पहुंचाया. बिहार पुलिस में प्रशिक्षण को बढ़ावा दिया. कुशल और तकनीकी रूप से दक्ष बने पुलिसकर्मी प्रमोशन के अंतर्गत 10000 से अधिक कर्मियों को PTC ट्रेनिंग करायी गयी और प्रोमोट किया गया. आरएस भट्टी ने बिहार पुलिस में जमकर भर्तियां कीं इनके कार्यकालय में ही Social Media Center का शुभारंभ जिससे डिजिटल रूप में शिकायतों को सुना गया और सोशल मीडिया पर बिहार भर में बिहार पुलिस अव्वल बना. बिहार पुलिस में कांस्टेबल और बिहार पुलिस सब inspector की बम्पर बहाली की गई. इनके कार्यकाल में कई नक्सली गिरफ्तार किये गए. उत्तर बिहार नक्सलमुक्त हुआ तो दक्षिण बिहार में उसकी जड़ें कमजोर हुईं. FIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 09:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed