दिल्‍ली के RBIPMT अस्‍पताल में नर्सों ने काला रिबन बांधकर जताया विरोध ये है वजह

दिल्‍ली नर्सेज यूनियन की अध्‍यक्ष अनीता लाल की ओर से दिए गए पत्र में बताया गया कि अस्‍पताल की स्‍थापना के बाद से यानि 1935 से ही जिस रूम को डीएनएस ऑफिस बनाया गया था, वह अब सीएमओ ऑफिस बना दिया गया है. करीब दो साल पहले कुछ खतरे की बात कहकर डीएनएस दफ्तर को खाली करा लिया गया था.

दिल्‍ली के RBIPMT अस्‍पताल में नर्सों ने काला रिबन बांधकर जताया विरोध ये है वजह
नई दिल्‍ली. राजधानी के राजन बाबू इंस्‍टीट्यूट ऑफ पल्‍मोनरी मेडिसिन एंड ट्यूबरक्‍यूलोसिस में आज नर्सिंग स्‍टाफ ने यूनिफॉर्म पर काला रिबन बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. दिल्‍ली नर्सेज यूनियन के अंतर्गत नर्सिंग स्‍टाफ ने जीटीबी नगर स्थित इस अस्‍पताल के डायरेक्‍टर को पत्र भी लिखा. दिल्‍ली नर्सेज यूनियन की ओर से मांग की गई कि अस्‍पताल में डायरेक्‍टर ऑफ नर्सिंग सर्विस के लिए दिए गए कमरे को वापस दिलाया जाए. दिल्‍ली नर्सेज यूनियन की अध्‍यक्ष अनीता लाल की ओर से दिए गए पत्र में बताया गया कि अस्‍पताल की स्‍थापना के बाद से यानि 1935 से ही जिस रूम को डीएनएस ऑफिस बनाया गया था, वह अब सीएमओ ऑफिस बना दिया गया है. करीब दो साल पहले कुछ खतरे की बात कहकर डीएनएस दफ्तर को खाली करा लिया गया था और इसके बदले में अस्‍थाई तौर पर अस्‍पताल के पहले मंजिले पर दो कमरे दे दिए गए थे लेकिन इसके तुरंत बाद ही डीएनएस ऑफिस को अन्‍य अधिकारियों को इस्‍तेमाल करने के लिए दे दिया गया. लिहाजा इस घटना के बाद ऐसा लगा कि डीएनएस ऑफिस को खाली करवाने के लिए ही सिर्फ खतरे की बात कही गई थी. हालांकि इसके बाद भी नर्सेज दिए गए दो कमरों में काम कर रही थीं लेकिन अब पीसी वार्ड के इंचार्ज डॉक्‍टर ने यहां से भी डीएनएस ऑफिस की नेमप्‍लेट हटा दी और इन दोनों कमरों को भी खाली करने के लिए कहा है. ऐसे में नर्सेज अब क्‍या करें और कहां जाएं. इस घटना के बाद से पूरे नर्सिंग समुदाय में रोष व्‍याप्‍त है. अनीता लाल ने आगे लिखा कि नर्सेज हेल्‍थकेयर सिस्‍टम की रीढ़ हैं. नर्सों को ही मरीजों से संबंध‍ित सभी रिकॉर्ड रखने होते हैं. साथ ही ये भी जररूत महसूस की जाती है कि ये सभी रिकॉर्ड मुख्‍य दफ्तर के पास ही हों. इस संबंध में तीन दिन पहले भी पत्र दिया जा चुका है और डीएनएस ऑफिस दिए जाने की मांग की गई है. साथ ही यह भी कहा गया था कि अगर नर्सों की मांगें नहीं मानी जाएंगी तो वे काला रिबन बांधकर विरोध जताएंगी लेकिन इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में अब 21 जुलाई को नर्सें काला रिबन बांधकर विरोध जता रही हैं. सभी की मांग है कि डीएनएस ऑफिस जल्‍द से जल्‍द वापस दिया जाए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Delhi Hospital, Nurse, ProtestFIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 15:28 IST