सेंट्रल विस्‍टा देखने जाने वालों को मिलेगी सुविधा दिल्‍ली मेट्रो लगा रही स्‍पेशल बस

दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से बताया गया कि दिल्‍ली मेट्रो इंडिया गेट का सेंट्रल विस्‍टा देखने जाने वालों के लिए बस की सुविधा शुरू करने जा रही है. 9 सितंबर 2022 से यात्री इन बसों की सुविधा ले सकेंगे. दिल्‍ली मेट्रो की ये इलेक्ट्रिक बसें भैरों रोड से दर्शकों को ले जाएंगी.

सेंट्रल विस्‍टा देखने जाने वालों को मिलेगी सुविधा दिल्‍ली मेट्रो लगा रही स्‍पेशल बस
नई दिल्‍ली. इंडिया गेट पर बने सेंट्रल विस्‍टा एवेन्‍यू का उद्धाटन होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट स्थित सी-हेक्सागन पर गुरुवार को सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन करेंगे. इतना ही नहीं इस कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्‍या में लोग भी पहुंचने वाले हैं. लिहाजा दिल्‍ली मेट्रो ने लोगों की सुविधा को देखते हुए सेंट्रल विस्‍टा के लिए स्‍पेशल इलेक्ट्रिक बसें लगाने का फैसला किया है. यह सुविधा लोगों को एक हफ्ते तक मिलेगी. दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से बताया गया कि दिल्‍ली मेट्रो इंडिया गेट का सेंट्रल विस्‍टा देखने जाने वालों के लिए बस की सुविधा शुरू करने जा रही है. 9 सितंबर 2022 से यात्री इन बसों की सुविधा ले सकेंगे. दिल्‍ली मेट्रो की ये इलेक्ट्रिक बसें भैरों रोड से दर्शकों को ले जाएंगी. दिल्‍ली मेट्रो की ये इलेक्ट्रिक बसें विजिटर्स को भैरों रोड से पिक करने के बाद नेशनल स्‍टेडियम सी हेक्‍सागॉन के गेट नंबर एक पर छोड़ेंगी. जहां से थोड़ा सा पैदल चलकर सेंट्रल विस्‍टा तक पहुंचा जा सकता है. इस रूट पर 6 नंबर की बसें चलेंगी. ये बसें शाम को पांच बजे से यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्‍ध रहेंगी. वहीं रात को 9 बजे तक आखिरी बार यात्रियों को ले जाएंगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Delhi Metro, Delhi Metro operationsFIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 14:04 IST