तुरंत OPD रजिस्‍ट्रेशन फ्री दवाएं दिल्‍ली के RML अस्‍पताल में शुरू हुईं

आरएमएल अस्‍पताल में मरीजों को लंबी लाइनों से छुटकारा दिलाने के लिए कई बड़ी सुविधाएं शुरू की गई हैं. अस्‍पताल में ओपीडी रजिस्‍ट्रेशन में होने वाली भीड़ से राहत देते हुए 23 नए ओपीडी रजिस्‍ट्रेशन काउंटर खोले गए हैं.

तुरंत OPD रजिस्‍ट्रेशन फ्री दवाएं दिल्‍ली के RML अस्‍पताल में शुरू हुईं
RML Hospital new Delhi: दिल्‍ली के अटल बिहारी वाजपेयी इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज और राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए अच्‍छी खबर है. अभी तक अस्‍पताल में लंबी-लंबी लाइनों में लगकर ओपीडी रजिस्‍ट्रेशन कराने वाले मरीजों को अब इससे राहत मिलने जा रही है. आरएमएल में मरीजों और डॉक्‍टरों के लिए पांच बड़ी सुविधाएं शुरू की गई हैं. ये हैं पांच बड़ी सुविधाएं.. 1. ओपीडी रजिस्‍ट्रेशन हॉल (23 काउंटर) 2. अस्‍पताल का मुफ्त औषधालय यानि फार्मेसी (10 काउंटर; 3. मरीजों और अटेंडेंट के लिए इंतजार करने के लिए 3 वेटिंग एरिया 4. यूजी और पीजी छात्रों के लिए रीडिंग रूम (106 छात्रों के बैठने की क्षमता) 5. अटल बिहारी वाजपेयी इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में ऑफिस स्‍पेस (सीटिंग क्षमता 42) आरएमएल में मरीजों को बेहतरीन मेडिकल केयर देने के लिए गुरुवार को भारत सरकार स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्र और आरएमएल के डायरेक्‍टर और एमएस डॉ. अजय शुक्‍ल ने इन सभी सुविधाओं का शुभारंभ किया. पहले थे बस 10 काउंटर  अस्‍पताल के एमएस डॉ. अजय शुक्‍ला ने बताया कि ओपीडी में रोजाना 8 हजार मरीज आते हैं. इसे लेकर डॉ. अजय शुक्‍ल ने बताया कि अभी तक ओपीडी रजिस्‍ट्रेशन के लिए अस्‍पताल में कुल 10 काउंटर थे, हालांकि ये तब बने थे जब ओपीडी में मरीजों की संख्‍या रोजाना 3 हजार के आसपास थी लेकिन अब यहां आने वाले मरीजों की संख्‍या बढ़कर 8 हजार हो गई है, ऐसे में इन काउंटर्स के बढ़कर 23 होने से मरीजों को लंबी-लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा और जल्‍दी व आसानी से रजिस्‍ट्रेशन हो सकेगा. फ्री दवा के लिए लगती थी लंबी लाइन  डॉ. शुक्‍ला ने कहा कि अभी तक अस्‍पताल में फ्री दवाओं के लिए 5 ही काउंटर थे. जिसके चलते मरीजों की भारी भीड़ रहती थी और दवा लेने के लिए भी इंतजार करना पड़ता था. इन्‍हें बढ़ाकर अब 10 कर देने से यहां भी मरीजों और उनके संबंधियों को राहत मिलेगी. साथ ही आरएमएल अस्‍पताल परिसर में धूप-ताप में बैठकर इंतजार कने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए 3 वेटिंग एरिया बनाए गए हैं. ये एयरकंडीशंड हैं. ऐसे में अब मरीजों को कम से कम परेशानी होगी. डॉक्‍टरों को भी मिलेगा फायदा  वहीं यूजी-पीजी के छात्रों की जरूरतों को देखते हुए उनके पढ़ने के लिए अलग से स्‍टडी रूम और ऑफिस स्‍पेस उपलब्‍ध कराने से काफी फायदा होगा. डॉ. शुक्‍ला ने कहा कि जल्‍द ही और भी सुविधाएं शुरू की जाएंगी. आरएमएल अस्‍पताल को बेहतर मेडिकल केयर सेंटर बनाने की कोशिशें चल रही हैं. इस दौरान डीन प्रो. आरती मारिया, एडिशनल एमएस प्रो. मनोज कुमार झा, डॉ. नीरा शर्मा, बीके कुंदू, डॉ. आरके मोदी आदि मौजूद रहे. ये भी पढ़ें  आप भी पहनते हैं फैशन वाले चश्‍मे? आंखों पर पड़ सकते हैं भारी, नजर को लेकर पढ़ लें डॉ. की सलाह FIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 10:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed