दिल्‍ली मेट्रो ने रचा इतिहास शुक्रवार और शनिवार के लिए खास प्‍लानिंग

Delhi Metro News: दिल्‍ली मेट्रो देश की राजधानी और आसपास के इलाकों के लोगों के लिए जीवनरेखा है. मेट्रो सेवा में किसी भी तरह की गड़बड़ी आने पर इसका सीधा असर आमलोगों पर पड़ता है.

दिल्‍ली मेट्रो ने रचा इतिहास शुक्रवार और शनिवार के लिए खास प्‍लानिंग
नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो ने पिछले एक महीने में यात्रियों की रिकॉर्ड संख्या दर्ज की है और प्रतिदिन सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 72 लाख से 78 लाख के बीच रही है. दिल्‍ली मेट्रो की ओर से शुक्रवार को इसकी जानकारी दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने शुक्रवार और शनिवार को अपनी सभी लाइन पर एक अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. DMRC के प्रिंसिपल एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर (कॉरपोरेट कम्‍यूनिकेशन) अनुज दयाल ने कहा, ‘पिछले चार दिनों में दिल्ली मेट्रो द्वारा दर्ज की गई यात्रियों की संख्या मेट्रो नेटवर्क में दर्ज की गई शीर्ष पांच रिकॉर्ड में शामिल हो गई है, जिसमें 20 अगस्त को 77,49,682 यात्रियों ने यात्रा की जो अब तक का सर्वाधिक है.’ उन्होंने कहा, ‘यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए DMRC ने अपनी सभी लाइन पर एक अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है और शुक्रवार-शनिवार को ट्रेन के 84 अतिरिक्त फेरे लगेंगे. आवश्यकता पड़ने पर ये अतिरिक्त ट्रेन फेरे आगामी वर्किंग डेज पर भी जारी रहेंगे.’ Tags: Delhi Metro, Delhi news, National NewsFIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 23:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed