30000 जवान 25 वॉरशिप घातक फाइटर जेट… भारत की मारक क्षमता देख दुश्मन दहल गया
Exercise Trishul में भारत ने 30,000 जवानों, 25 वॉरशिप, सबमरीन और फाइटर जेट के साथ जमीन, समंदर और आसमान में संयुक्त ताकत दिखाई. INS Vikrant पर तीनों सर्विसेज के टॉप कमांडर्स ने लाइव मल्टी-डोमेन ऑपरेशन देखा. दो हफ्तों की इस ड्रिल में रेगिस्तान से अरब सागर तक साइबर, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर, ISR और amphibious ऑपरेशंस का सफल परीक्षण हुआ.