बारामती में मतदान से पहले खेल रात 1 बजे खुला बैंक आयोग ने दर्ज किया केस!

तीसरे चरण की वोटिंग खत्म होने के साथ महाराष्ट्र में बारामती सीट पर भी मतदान संपन्न हो गया. यहां से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और उनकी बहू सनेत्रा पवार चुनावी मैदान में हैं. लेकिन, वोटिंग से पहले यहां कई धांधली किए जाने के आरोप लगाए गए हैं.

बारामती में मतदान से पहले खेल रात 1 बजे खुला बैंक आयोग ने दर्ज किया केस!
सियासी रूप से देश के दूसरे सबसे बड़े सूबे महाराष्ट्र में तीन चरणों की वोटिंग हो चुकी है. यहां कुल पांच चरणों में मतदान हो रहा है. इस बीच यहां की सबसे चर्चित सीट बारामती में मंगलवार को वोटिंग खत्म हो गया. यहां से राज्य के एक सबसे कद्दावर नेता शरद पवार की बेटी और बहू के बीच मुकाबल है. इस सीट की लड़ाई परोक्ष तौर पर शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के बीच है. इस बीच बारामती में वोटिंग से पहले की रात में कई गड़बड़ी की शिकायत सामने आई है. चुनाव आयोग ने भी इनमें से कुछ मामलों में शिकायत दर्ज की है. बारामती लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया खत्म होने के बाद एनसीपी शरद पवार गुट के विधायक रोहित पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने अजित पवार पर एक बार फिर से जुबानी हमला बोला. उन्होंने अजित पवार गुट पर इस चुनाव में पैसा बरसाने का आरोप लगाया. उन्होंने इससे जुड़े दो वीडियो भी पोस्ट किए. पीडीसी बैंक का चुनावी दुरुपयोग रोहित पवार ने कहा कि बारामती लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान हमने चुनाव आयोग को कुल 19 शिकायतें भेजी थीं. उन शिकायतों में से एक में, फडणवीस और तीन अन्य को नोटिस मिला. अजित पवार से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. आज हमने पीडीसीसी बैंक की शाखा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई, क्योंकि यह बैंक रात एक बजे तक खुला था. आरोप है कि वहां से पैसे बांटे गए. चुनाव आयोग ने हमारी शिकायत को गंभीरता से लिया है और मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन, धाराएं उतनी सख्त नहीं हैं जितनी होनी चाहिए. इसलिए हम बीती रात का सीसीटीवी फुटेज हासिल करना चाहते हैं.’ ताकि वहां पैसे के बंटवारे के सभी तरीके सामने आ जाएं. रोहित पवार ने कहा कि चुनाव के लिए इस बैंक का दुरुपयोग किया गया और वहां से पैसे निकाले गए. रोहित पवार ने कहा कि विपक्षी दल के नेता अजित दादा तक हमें बच्चा समझते थे. लेकिन हमने इस चुनाव को सफलतापूर्वक निपटाकर अपनी क्षमता दिखा दी है. सुप्रियाताई खडकवासवा सहित सभी छह विधानसभा क्षेत्रों से आगे रहेंगी. रोहित पवार ने विश्वास जताया कि बारामती का यह चुनाव धन बनाम जनशक्ति का मामला है और हम इसे जीतेंगे. Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Supriya suleFIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 11:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed