निजामों के शहर के अंधेरे राज वो 5 डरावनी जगहें जहां आज भी भटकते हैं भूत

Hyderabad Haunted Place : हैदराबाद जहां दिन में बिरयानी की खुशबू और साइबर सिटी की चहल-पहल दिखती है, वहीं रात होते ही इसका एक स्याह, डरावना चेहरा सामने आता है. निजामों के इस शहर में ऐसी कई जगहें हैं जहां के भूतिया किस्सों ने लोगों की रूह कंपा दी. जानिए हैदराबाद की उन 5 जगहों के बारे में, जहां रातें अब भी डर सुनाती हैं.

निजामों के शहर के अंधेरे राज वो 5 डरावनी जगहें जहां आज भी भटकते हैं भूत