मकान मालकिन कमरा और किराया हापुड़ के इमरान ने दिल्ली में रची यह खौफनाक साजिश
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो साल से फरार चल रहे एक शातिर अपराधी इरफान को गिरफ्तार किया है. जामिया नगर इलाके में मकान मालकिन के साथ छेड़छाड़ और उनके पति पर जानलेवा हमला करने के बाद इरफान गिरफ्तारी से बचने के लिए कतर भाग गया था. दक्षिणी रेंज की टीम ने 15 दिनों की कड़ी मशक्कत और सर्विलांस के बाद उसे उत्तर प्रदेश के हापुड़ से दबोचा. आरोपी को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया था. रसूख और कानून से बचने की उसकी यह कोशिश तब नाकाम हुई जब पुलिस ने उसके वतन लौटते ही जाल बिछा दिया और उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.