बेंगलुरू: 2 महिला के साथ हैवानियत कर्ज नहीं चुकाने पर कपड़े उतार कर पीटा
बेंगलुरू: 2 महिला के साथ हैवानियत कर्ज नहीं चुकाने पर कपड़े उतार कर पीटा
दो बहनों के साथ बेंगलुरू (Bangalore) के सरजापुर थाना इलाके में हैवानियत की घटना सामने आई है. इसमें दोनों महिलाओं को उनके आवास पर निर्वस्त्र कर बुरी तरह पीटा गया.
बेंगलुरू. दो बहनों के साथ बेंगलुरू (Bangalore) के सरजापुर थाना इलाके में हैवानियत की घटना सामने आई है. इसमें दोनों महिलाओं को उनके आवास पर निर्वस्त्र कर बुरी तरह पीटा गया. इन महिलाओं में से एक ने कर्ज लिया था जिसे वह चुका नहीं पा रही थी, जबकि उस पर एक ही बार में पूरी राशि देने का दबाव बनाया जा रहा था. ऐसा भी आरोप है कि महिलाओं के साथ हुई इस हैवानियत के बाद पुलिस ने दो दिनों तक शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया था. पुलिस बार-बार समझौता करने को कह रही थी, लेकिन मारपीट का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
पुलिस के अनुसार रामकृष्ण रेड्डी, सुनील कुमार और इंद्रम्मा के खिलाफ शिकायत मिली है और इनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं तीसरे की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि पीड़ितों में से एक ने आरोपियों से 1 लाख रुपए का कर्ज लिया था. यह राशि बच्चों की पढ़ाई के लिए ली गई थी. कर्ज की राशि 30 प्रतिशत ब्याज की दर से दी गई थी. इसके बाद आरोपी का दबाव था कि वह पूरी राशि एक बार में ही चुका दे जो महिला के लिए संभव नहीं था. इस पर गांव वालों ने कहा था कि एक बार महिला अपनी जमीन बेच दे तो सारा धन चुका दिया जाएगा. इसके बाद भी आरोपियों ने महिलाओं के घर में घुसकर मारपीट की.
घटना का वीडियो हुआ वायरल, मजबूरी में पुलिस ने किया मामला दर्ज
महिलाओं के साथ हुए इस दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इससे जनता का आक्रोश भी बढ़ा. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित महिलाओं को थाने बुलाया और उनका आवेदन लिया. इधर, महिलाओं ने बताया कि पहले इंस्पेक्टर राघवेंद्र इम्ब्रापुर ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया था. वह आरोपियों से समझौता करने का दबाव बना रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: BangaloreFIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 16:59 IST