गर्मी का कहर या फिर कुछ और कोटा में 2 दिन में मिले 21 शव 18 लावारिस
गर्मी का कहर या फिर कुछ और कोटा में 2 दिन में मिले 21 शव 18 लावारिस
Kota News: राजस्थान में पड़ रही जबर्दस्त गर्मी के बीच कोचिंग सिटी कोटा के फुटपाथ शव उगल रहे हैं. कोटा शहर में बीते 2 दिनों में फुटपाथों से एक दर्जन शव मिल चुके हैं. वहीं इस अवधि में पूरे कोटा जिले से 21 शवों को यहां के 2 सरकारी अस्पतालों की मोर्चरी में लाया जा चुका है.
कोटा. राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच कोचिंग सिटी कोटा और जिलेभर में लगातार मिल रहे लावारिस शवों की घटनाओं से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. हालात ये हैं कि बीते दो दिन में कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल और एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में कुल 21 शव लाए जा चुके हैं. इनमें डेढ दर्जन शव लावारिस हैं. लगातार आ रहे शवों से दोनों सरकारी अस्पतालों के शवगृह भर गए हैं. कुछ शव गर्मी में गल गए और सड़ांध मारने लगे. लिहाजा उनका पोस्टमार्टम करवा दिया गया है.
अधिकतर शवों के बारे में प्रारंभिक तौर पर आकलन गर्मी से मौत होना माना जा रहा है. कोटा में सोमवार को तापमान 48.2 डिग्री दर्ज किया था. प्रशासन ने अभी तक गर्मी से मौत होने की कोई पुष्टि नहीं की है. इनमें करीब एक दर्जन शव को कोटा शहर के फुटपाथों पर पाए गए हैं. रविवार दोपहर से शवों के मिलने का सिलसिला शुरू हुआ था. वह मंगलवार दोपहर तक जारी है. कोटा शहर में मिले शवों के अलावा अन्य शव कोटा जिले के विभिन्न इलाकों में पाए गए हैं. एक दो समीपवर्ती बूंदी जिले से आया है.
कइयों की मौत गर्मी से होना बताया जा रहा है
जानकारों के मुताबिक इनके अलावा भी कुछ लावारिस शव को जिले की अन्य मोर्चरी में भी आए हैं. इनमें से कई की मौत गर्मी से होने की आशंका जताई जा रही है. इनमें एक महिला के शव की शिनाख्त हो गई थी. लेकिन उस शव के पास बैठी मिली युवती के पास अंतिम संस्कार के पैसे नहीं थे. कोटा शहर में सोमवार को सुबह तक 10 बजे तक 3 लावारिस शव पड़े मिले थे. उसके बाद दिनभर फुटपाथों से शवों के मिलने का सिलसिला जारी रहा. रात होत-होते इनकी संख्या सात तक पहुंच गई थी.
तंदूर की तरह तप रहा है राजस्थान
उल्लेखनीय है कि राजस्थान बीते चार दिन से तंदूर की तरह तप रहा है. अधिकांश स्थानों का पारा 45 डिग्री के पार चल रहा है. फलौदी में तो यह 50 डिग्री को छूकर आ चुका है. लेकिन फिर भी बीते दोनों से वहां तापमापी पारा 49 डिग्री से ऊपर चल रहा है. बाड़मेर में भी पारा सोमवार को 49 से ऊपर पहुंच गया. जबकि इससे सटे जैसलमेर में तापमापी पारा 48.7, पिलानी में 48.5 और श्रीगंगानगर में 48.3 डिग्री रहा था. उसके बाद मंगलवार को भी गर्मी के हालात वैसे के वैसे ही हैं.
Tags: Heat Wave, Kota news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 15:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed