चूरू में तापमापी पारे ने 5 साल बाद दिखाए हैं अपने असली तेवर जानें पूरा इतिहास
चूरू में तापमापी पारे ने 5 साल बाद दिखाए हैं अपने असली तेवर जानें पूरा इतिहास
Churu News: चूरू की सर्दी और गर्मी जगप्रसिद्ध है. यहां गर्मियों में जहां पारा 50 डिग्री के पार चला जाता है वहीं सर्दियों में शून्य से नीचे गोता लगा जाता है. चूरू में इस बार तापमापी पारे ने पांच साल बाद अपना असली रंग दिखाया है. जानें मई माह में बीते 10 बरसों में तापमापी पारा कहां तक पहुंचा था.
चूरू. गर्मी और सर्दी के लिए देशभर में अपनी खास पहचान रखने वाले चूरू में एक बार फिर तापमापी पारे ने ऐसी छलांग लगाई है सब चौंक गए. चूरू में 28 मई को तापमापी पारा 50.5 डिग्री पहुंच गया. चूरू में गर्मी में तापमापी पारे की यह छलांग पांच साल बाद लगाई है. इस बार गर्मी के मामले में पश्चिमी राजस्थान के फलौदी, बाड़मेर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर समेत अन्य शहर चूरू से आगे निकल गए थे. लेकिन मई के अंत में आते-आते चूरू के तापमान ने ऐसा जंप मारा कि मारे गर्मी के लोग हलकान हो गए.
मौसम विभाग के अनुसार अगर हम गर्मी के मामले में चूरू के बीते दस साल का इतिहास देखें तो आठ साल पहले भी मई में चूरू में तापमापी पारे ने सभी को डरा दिया था. चूरू में मई माह में इससे पहले 19 मई 2016 को तापमान 50.2 डिग्री गया था. लेकिन उसके बाद 1 जून 2019 को चूरू में रिकॉर्ड गर्मी पड़ी थी. तापमापी पारा सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए उस समय 50.8 डिग्री पर पहुंच गया था. लेकिन वह जून का महीना था.
सर्दी में पारा गोता लगाता है तो पेड़ पौधे आईस ट्री बन जाते हैं
चूरू में सर्दी में शून्य से नीचे और गर्मी में 50 डिग्री से ऊपर तक पारा पहुंच जाता है. यहां के लोग सर्दी और गर्मी के आदी हो चुके हैं. सर्दी में जहां चूरू में फसलों पर ओस की बूंदी बर्फ बन जाती है. घड़ों में बाहर रखा पानी जम जाता है. वहीं गर्मी में यहां सड़कों का डामर तक पिघल जाता है. सर्दी में कई बार पारा शून्य के नीचे जाता है तो पेड़ पौधे आईस ट्री में तब्दील हो जाते हैं.
जूतों के बिना चलना दूभर हो जाता है
दूसरी तरफ गर्मी में इसी चूरू के बालू रेत के धोरों में पापड़ सेका जा सकता है. ऑमलेट बनाया जा सकता है. तापमान 45 डिग्री के ऊपर जाते ही यहां सड़कों पर या कच्चे रास्तों पर बिना जूते चलना मुश्किल हो जाता है. तपती रेत और सड़कें ऐसे लगती है मानों उनसे गर्म भाप निकल रही हो. भीषण गर्मी में सड़कों पर अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात रहते हैं.
चूरू में बीते दस साल में ऐसा रहा मई में गर्मी का हाल
बहरहाल चूरू में बीते 10 साल में मई माह में गर्मी के अधिकतम तापमान को देखा जाए तो पारे का आंकड़ा पूरी कहानी बयां कर देता है. चूरू में साल 2023 में 22 और 23 मई को तापमान 45.7 रहा था. साल 2022 में 15 मई को 47.9 डिग्री, साल 2021 में 28 मई को 46.6 और साल 2020 में 26 मई को 50 डिग्री तक गया था. इससे पहले साल 2019 में 31 मई को तापमापी पारा 48.5, साल 2018 में 29 मई को 47.6, साल 2017 में 26 मई को 49 डिग्री, साल 2016 में 19 मई को 50.2 डिग्री, साल 2015 में 18 मई को 46.8 डिग्री और साल 2014 में 29 मई को 46.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था.
(इनपुट- मनोज के.शर्मा)
Tags: Churu news, Heat Wave, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 12:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed