नई दिल्ली. दिल्ली में के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है. तीन दिन की लॉन्ग विकेंड के बाद लोगों की ऑफिस आज, मंगलवार को खुल रही है. न्यूज18 के संवादाता हवाले से खबर है कि इसी तरह 15 मिनट तक मूसलाधार बारिश रही तो सड़कों पर काफी जलभराव की स्थिती पैदा हो सकती है, जिससे लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. आईटीओ के पास के आसपास वाले इलकों में काफी तेज बारिश की खबर मिली है. कई जगहों पर लोगों के फंसे होने की खबर आ रही है.
गौरतलब है क दिल्ली में 3 दिन की छुट्टी के बाद आज सरकारी दफ्तर खुलेंगे. लेकिन, सुबह-सुबह बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट पड़ी है. बारिश इतनी मूसलाधार हो रही है कि कुछ ही पलों में दिल्ली की सड़कें पानी से लबालब भर आएंगी और लोगों को काफी कठीनाईयों का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने बताया है कि मानसून का टर्फ दिल्ली के ऊपर ही है, इसलिए बारिश की संभावना जाताई गई थी. लेकिन, यह बारिश लोगों के लिए आफत बनकर आई है, दिल्ली पहले ही जलभराव के समस्या से जूझ रही है, अब यह मूसलाधार बारिश.
FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 08:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed