दिल्ली: योगी से भी धाकड़ CM चाहते हैं अमित शाह केजरीवाल को लेकर प्लान तैयार
Delhi CM News Live Update: दिल्ली के अगले सीएम को लेकर बीजेपी में चर्चा जारी, अमित शाह और जेपी नड्डा ने मंगलवार को बैठक की. बीजेपी चाहती है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह तेज तर्रार नेता को चुना जाए ताकि भविष्य में भी अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी की जीत को दिल्ली में रोका जा सके.
![दिल्ली: योगी से भी धाकड़ CM चाहते हैं अमित शाह केजरीवाल को लेकर प्लान तैयार](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Delhi-CM-Race-Live-2025-02-04c3037a4ed737a5250c08913baec36e-3x2.jpg)