लगा आतंकवादी हमला हो गया चश्मदीद ने सुनाई बेबी हॉस्पिटल में आग की कहानी
लगा आतंकवादी हमला हो गया चश्मदीद ने सुनाई बेबी हॉस्पिटल में आग की कहानी
Delhi Baby Care Hospital Fire: दिल्ली के एक बेबी केयर हॉस्पिटल में आग लगने से 7 नवजात की मौत हो गई. इस घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने दिल दहला देने वाली कहानी सुनाई है.
हाइलाइट्स बेबी केयर हॉस्पिटल में आग लगने से 7 नवजात की मौत रात 11:32 बजे अस्पताल में लगी आग, अन्य बिल्डिंग भी जद में फायर डिपार्टमेंट की टीम ने 50 मिनट में बुझा दी थी आग
नई दिल्ली. देश की राजधानी के विवेक विहार इलाके में एक बेबी केयर अस्पताल में आग लगने से 7 नवजातों की मौत हो गई. स्थानीय लोग और फायर डिपार्टमेंट की टीम ने अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर से 12 शिशुओं को रेस्क्यू किया था, जिनमें से बाद में 7 की मौत हो गई. प्रशासन और पुलिस इस भीषण अग्निकांड की छानबीन में जुटी है. वहीं, इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने चौंकाने वाली बात कही है. उनका कहना है कि बाहर एक गाड़ी में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ. धमाका इतना जोरदार था कि उससे बेबी केयर हॉस्पिटल में भी आग लग गई. देखते ही देखते इस आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे अस्पताल को अपनी चपेट में ले लिया. कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही हॉस्पिटल में आग में घिर गया.
(इनपुट: अमित पांडेय)
Tags: Delhi Fire, Delhi Hospital, Delhi newsFIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 12:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed