उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी इस दिन से एग्जाम शुरू
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी इस दिन से एग्जाम शुरू
UBSE Exam 2025 Date Sheet: उत्तराखंड बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. इस परीक्षा के लिए जो कोई भी शामिल होने वाले हैं, वे सीधे इस लिंक ubse.uk.gov.in के जरिए टाइम टेबल देख सकते हैं.
UBSE Exam 2025 Date Sheet: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों का एलान कर दिया है. इस बार परीक्षाएं शुक्रवार यानी 21 फरवरी 2025 से शुरू होकर मंगलवार, 11 मार्च 2025 तक चलेंगी. छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर टाइम टेबल देख सकते हैं.
2 लाख से अधिक विद्यार्थी देंगे परीक्षा
परीक्षा कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए शिक्षा परिषद की परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें इन तिथियों को स्वीकृति दी गई. इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में कुल 2,23,000 से अधिक परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है. यह संख्या पिछले वर्षों की तुलना में अधिक है, जो परीक्षा की महत्ता को दर्शाती है.
प्रदेश भर में 1245 परीक्षा केंद्र निर्धारित
विद्यार्थियों की सुविधा और परीक्षा प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए प्रदेशभर में 1,245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं.
यह परीक्षा कार्यक्रम विद्यार्थियों को अपनी तैयारी के लिए एक स्पष्ट दिशा प्रदान करेगा. परीक्षार्थियों से अपील है कि वे अपनी पढ़ाई की योजना बनाकर समय का सदुपयोग करें.
ये भी पढ़ें…
MBA, UGC NET कर चुके हैं पास, 55 की उम्र में IIT से किया PhD, ऐसे बैलेंस किया नौकरी के साथ पढ़ाई
यूपी में शिक्षामित्रों को नए साल का तोहफा, मूल विद्यालय वापसी का आदेश जारी
Tags: Education news, Uttarakhand BoardFIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 16:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed