ठग पूर्व कलेक्टर के साथ कर गया खेल हजारों रुपये की लगा दी चपत बोला
ठग पूर्व कलेक्टर के साथ कर गया खेल हजारों रुपये की लगा दी चपत बोला
Jaipur News: जयपुर के पूर्व में जिला कलेक्टर रह चुके अंतर सिंह नेहरा साइबर ठगी के शिकार हो गए हैं. साइबर ठग ने उनको उनका मकान किराये पर चढ़ाने के नाम पर अपने जाल में फंसाया और उनसे करीब 55 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए.
जयपुर. जयपुर के पूर्व में जिला कलेक्टर रहे रिटायर्ड IAS अंतर सिंह नेहरा ने के साथ हजारों रुपये की धोखाधड़ी हो गई. नेहरा ने इस संबंध में जयपुर के मानसरोवर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. नेहरा के साथ यह धोखाधड़ी ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर करवाकर की गई है. आरोपी ने उनसे यह धोखाधड़ी उनका मकान किराए पर चढ़ाने के नाम की है. पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों के मोबाइल नंबर के आधार पर उनकी तलाश कर रही है.
मानसरोवर थाना पुलिस के अनुसार पूर्व जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने 24 मई को मानसरोवर थाने में उपस्थित होकर अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाई है. नेहरा खुद जिस मकान में रहते हैं उन्होंने उस मकान का एक हिस्सा किराया पर देने के लिए अखबार में विज्ञापन दिया था. उसके बाद परमिंदर सिंह नाम के शख्स ने नेहरा से संपर्क किया और मकान को किराया पर चढ़ाने को लेकर फोन पर बातचीत की. उसने एक्सिस बैंक के एक कथित बड़े अधिकारी रचित अग्रवाल के नाम पर मकान किराया पर लेने की बात कही.
पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज की है एफआईआर
उसके बाद परमिंदर ने एग्रीमेंट और उस पर लगने वाली स्टॉप ड्यूटी आदि के नाम पर अंतर सिंह नेहरा से अलग अलग माध्यम से करीब 55 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए. बार-बार रुपये ट्रांसफर करने के बाद नेहरा को लगा कि उनके साथ फ्रॉड हो गया है. उसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम से जुड़ी हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई. उसके आधार पर मानसरोवर थाने में आरोपी परमिंदर सिंह और रचित अग्रवाल नाम के लोगों खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
नेहरा ने कुछ महीने पहले ही लिया था वीआरएस
सेवानिवृत्त आईएएस अंतर सिंह नेहरा ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी. वे राजनीति में जाना चाहते थे. लेकिन बाद में राजनीतिक पार्टियों से उनका तालमेल पूरी तरह से बैठ नहीं पाया. वे फिलहाल अपने परिवार के साथ जयपुर में ही रह रहे हैं. नेहरा जयपुर से पहले बूंदी जिले में कलेक्टर रहे थे. बाद में वे संभागीय आयुक्त भी रहे.
आरोपी बोला वह सबको जानता है
अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि आरोपी परमिंदर सिंह ने कई आईएएस, आईपीएस और मंत्रियों के बारे में उनको जानकारी दी. उसने बताया कि वह अन्य अधिकारियों के मकान और प्रॉपर्टी को भी वह किराया पर ले चुका है यह किसी को दिलवा चुका है. नेहरा को जब लगा कि उनके साथ धोखाधड़ी हो रही है तो उन्होंने आरोपी से फिर फोन पर बात की. तब आरोपी ने फोन कॉल रिकॉर्ड करके भी भेजा और वॉट्सऐप पर लिखा कि आप तो कलेक्टर रहे हैं. आपके साथ धोखाधड़ी करने की कौन हिम्मत कर सकता है. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर रही है.
Tags: Crime News, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 11:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed