भागीरथ प्‍लेस अग्निकांड में जलीं 250 से ज्‍यादा दुकानें कैट करेगा व्‍यापारियों की मदद

एक बार स्थिति संभलने के बाद कैट दिल्ली इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय शर्मा से सलाह कर इस क्षेत्र के सभी व्यापारी एसोसिएशनों की एक मीटिंग बुलाएगा जिसमें इस विषय पर प्रभावित व्यापारियों की मदद करने के विभिन्न स्वरूपों पर चर्चा होगी और व्यापारियों को दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार आदि से समुचित सहायता दिलाने में कैट पूरी ताकत लगा देगा. ग्रोवर ने कहा की कैट का यह संकल्प है क‍ि धन के अभाव में किसी व्यापारी को भी टूटने नहीं देंगे.

भागीरथ प्‍लेस अग्निकांड में जलीं 250 से ज्‍यादा दुकानें कैट करेगा व्‍यापारियों की मदद
नई दिल्‍ली. दिल्ली के भगीरथ प्‍लेस में गुरुवार की रात हो हुए आग के तांडव ने 250 से ज्‍यादा दुकानों को लील लिया है. इसकी वजह से व्‍यापारियों को बड़े नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि इस दुर्भाग्यपूर्ण आग की घटना पर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेड्स ( कैट) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विपिन आहूजा और प्रदेश महामंत्री आशीष ग्रोवर ने बेहद दुख जताया है और कहा है कि विकट संकट की इस घड़ी में दिल्ली के सभी व्यापारी आग से पीड़ित व्यापारियों के साथ मजबूती से खड़े हैं और पीड़ित व्यापारियों को हर संभव सहायता देने में पीछे नहीं हटेंगे. आशीष ग्रोवर जो भागीरथ पैलेस में ही स्थित दवा बाजार की एसोसिएशन दिल्ली ड्रग ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री भी हैं, आग की खबर मिलते ही सबसे पहले मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्‍होंने बताया कि इस घटना से दिल्ली के सभी व्यापारियों का मन बेहद व्यथित है और गमगीन है. अभी तक कितनी दुकानें आग से प्रभावित हुई हैं उसका अंदाजा लगाना मुश्किल है पर जिस तरह की आग का स्वरूप था उसको देखते हुए लगभग 250 दुकानों के आग से प्रभावित होने की आशंका है. इसलिए इस आग से कितना नुक़सान हुआ, उसका आंकलन भी अभी लगाया जाना मुश्किल है. उन्‍होंने आगे कहा कि एक बार स्थिति संभलने के बाद कैट दिल्ली इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय शर्मा से सलाह कर इस क्षेत्र के सभी व्यापारी एसोसिएशनों की एक मीटिंग बुलाएगा जिसमें इस विषय पर प्रभावित व्यापारियों की मदद करने के विभिन्न स्वरूपों पर चर्चा होगी और व्यापारियों को दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार आदि से समुचित सहायता दिलाने में कैट पूरी ताकत लगा देगा. ग्रोवर ने कहा की कैट का यह संकल्प है क‍ि धन के अभाव में किसी व्यापारी को भी टूटने नहीं देंगे. आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, ऑस्ट्रेलिया में वांटेड 5 करोड़ के इनामी कातिल को किया गिरफ्तार वंदेभारत एक्‍सप्रेस में सोते हुए सफर किया जा सकेगा, बर्थ होंगी, जानें कब तक आएंगी ट्रैक पर? AIIMS Cyber Attack: सुरक्षा एजेंसियों के सामने जमीन, समुद्र, हवा और स्पेस के बाद अब साइबर क्राइम से निपटने की क्यों है गंभीर चुनौती? हुजूर, फल और सलाद नहीं दिया गया; सत्येंद्र जैन की दलील पर तिहाड़ प्रशासन ने पूछा- व्रत के बारे में बताया था? BJP का AAP पर बड़ा हमला, संदीप भारद्वाज की आत्महत्या को बताया मर्डर, लगाए गंभीर आरोप MCD Elections: झुग्गी निवासियों को फ्लैट से लेकर हरित दिल्ली तक, जानिए क्या कहता है बीजेपी का 'संकल्प पत्र' COTPA: स्वस्थ और टोबैको फ्री इंडिया के लिए केंद्र सरकार कृत संकल्पः गुरु प्रकाश इस बार बढ़ी मच्‍छरों की पैदावार, काट भी रहे ज्‍यादा, NVBDCP ने बताई वजह दिल्ली आबकारी फर्जीवाड़ा: CBI ने दाखिल की चार्जशीट, ईडी की भी तैयारी, मनीष सिसोदिया का नाम नहीं बिना सलाह एंटीबायोटिक लेना हो रहा खतरनाक, लिवर में बढ़ रही ये परेशानी Video: दिल्‍ली के कांस्‍टेबल ने फिल्‍मी स्‍टाइल में पकड़ा चेन स्‍नैचर, आरोपी ने कबूलीं 11 वारदातें राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर भागीरथ प्लेस देश के पुराने थोक बाज़ारों में से एक नामचीन बाजार है जिसमें इलेक्ट्रिकल, दवाई, रेडियो, रेडियो स्पेयर पार्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, सर्जिकल इक्वीपमेंट्स, फ़ार्मा रॉ मैटेरियल आदि के थोक बाजार हैं जो देश भर में सामान की सप्लाई करते हैं और देश के प्रमुख विभिन्न व्यापारों के वितरण केंद्र हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Confederation of All India Traders, FireFIRST PUBLISHED : November 25, 2022, 19:37 IST