ग्रेनो: बाइपास पर चल रहा था यह अवैध काम तभी पहुंच गया बाबा का बुलडोजर

ग्रेटर नोएडा के प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मियों की मदद से लगभग 5,000 वर्ग मीटर जमीन को भी अतिक्रमण से मुक्त करा लिया गया है. प्रोजेक्ट विभाग के मैनेजर और ओएसडी हिमांशु वर्मा ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में जमीन कब्जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. और लोगों को अवैध काम के माफिया से बचने की सलाह दी है.

ग्रेनो: बाइपास पर चल रहा था यह अवैध काम तभी पहुंच गया बाबा का बुलडोजर
ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शुक्रवार को रूपवास और बाइपास के पास रोड की जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया. प्राधिकरण ने लगभग 5,000 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. प्रोजेक्ट विभाग अतिक्रमण हटाने की लगातार कार्रवाई कर रहा है. शुक्रवार को वर्क सर्किल-2 की टीम ने रूपवास और रूपवास बाइपास के पास सड़क की जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. रूपवास बाइपास के पास स्थित 5,000 मीटर जमीन पर अवैध कॉलोनी विकसित करने की कोशिश की जा रही थी. प्राधिकरण के परियोजना विभाग के सीनियर मैनेजर राजेश कुमार के नेतृत्व में वर्क सर्किल दो की टीम ने अतिक्रमण को हटाकर जमीन खाली कराई. टीम ने प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मियों की मदद से इन खसरा नंबरों की 5,000 वर्ग मीटर जमीन को भी अतिक्रमण से मुक्त करा लिया है. प्रोजेक्ट विभाग के मैनेजर और ओएसडी हिमांशु वर्मा ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में जमीन कब्जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने प्रोजेक्ट विभाग के सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को अपने एरिया में जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए कड़ी नजर रखने और अतिक्रमण की सूचना मिलते ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने कहा है कि अवैध रूप से जमीन कब्जाकर काटी जा रही कॉलोनी में अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं. अगर किसी कॉलोनाइजर से अवैध कॉलोनी में प्लॉट खरीदा है तो रजिस्ट्री का प्रपत्र लेकर पुलिस से शिकायत करें. साथ ही इसकी एक कॉपी प्राधिकरण को भी उपलब्ध कराएं ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा है कि ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित एरिया में किसी भी व्यक्ति को अवैध निर्माण करने की इजाजत नहीं है. ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें. Tags: Bulldozer Baba, Greater noida newsFIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 20:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed