एम्स-दिल्ली का सर्वर 7वें दिन भी डाउन तमाम सर्विस ऑफलाइन मोड में खुफिया जांच एजेंसियां भी नाकाम

AIIMS Delhi Ransomware Attack: जांच एजेंसियों की सिफारिशों पर अस्पताल में कंप्यूटर पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. एम्स के सर्वर में पूर्व प्रधानमंत्रियों, मंत्रियों, नौकरशाहों और न्यायाधीशों समेत कई अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों (वीआईपी) का डेटा स्टोर है.

एम्स-दिल्ली का सर्वर 7वें दिन भी डाउन तमाम सर्विस ऑफलाइन मोड में खुफिया जांच एजेंसियां भी नाकाम
नई दिल्ली. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली का सर्वर मंगलवार को लगातार सातवें दिन भी खराब रहा और इसी वजह से एम्स की तमाम सर्विसेज ऑफलाइन (मैनुअल) मोड में चल रही हैं. सेंधमारी के बारे में 23 नवंबर की सुबह पता चला था. आशंका जताई जा रही है कि सेंधमारी के कारण लगभग 3-4 करोड़ मरीजों का डेटा प्रभावित हो सकता है. सूत्रों ने कहा कि सर्वर डाउन होने के कारण आपातकालीन इकाई में रोगी देखभाल सेवाएं, बाह्य रोगी, भर्ती रोगी और प्रयोगशाला अनुभाग को कागजी रूप से प्रबंधित किया जा रहा है. ऑनलाइन अपॉइंटमेंट, बिलिंग, रिपोर्ट आदि को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए मैनुअल मोड में काम को वाले कर्मचारियों की तादाद बढ़ाई गई है. भारतीय कंप्यूटर आपात प्रतिक्रिया दल (सर्ट-इन), दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय के प्रतिनिधि रैंसमवेयर हमले की जांच कर रहे हैं. रैंसमवेयर हमले के कारण कंप्यूटर तक पहुंच बाधित हो जाती है और पहुंच देने के लिए हैकर धन की मांग करते हैं. दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) इकाई द्वारा 25 नवंबर को जबरन वसूली और साइबर आतंकवाद का मामला दर्ज किया गया था. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि देश की तमाम शीर्ष खुफिया जांच एजेंसी एम्स का दौरा कर चुकी है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जांच एजेंसियों की सिफारिशों पर अस्पताल में कंप्यूटर पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. एम्स के सर्वर में पूर्व प्रधानमंत्रियों, मंत्रियों, नौकरशाहों और न्यायाधीशों समेत कई अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों (वीआईपी) का डेटा स्टोर है. अनुमान है कि एम्स के सर्वर हैकिंग के लिए विदेशी साजिश जिम्मेदार हो सकती है, जिससे मरीजों की डाटा चोरी की आशंका लगातार बनी हुई है. हालांकि, पता चला है कि करोड़ों मरीजों का डेटा गायब हो चुका है. एक जानकारी के मुताबिक प्रति साल 38 लाख मरीज़ एम्स में इलाज करवाते हैं. आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर त्रिलोकपुरी हत्याकांड: आरोपी पूनम ने की हैं 3 शादियां, घर में हो चुकी हैं कई संदिग्ध मौतें, पहला पति आज तक है गायब VIDEO: 'इसका बेटा मेरी बेटी को भगा ले गया...' महिला ने 'बेटी बचाओ महापंचायत' में शख्स को मारे चप्पल पुरानी सड़कों की रिसाइकिल हुई आसान और किफायती, सीआरआरआई ने ईजाद की नई तकनीक Bharat Jodo Yatra : बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, 200 पंडितों ने किया स्वागत Trilokpuri Murder: बरामद नहीं हो सका है हत्या और शव के टुकड़े करने में इस्तेमाल हथियार DU UG Admission 2022: स्पॉट राउंड 2 के लिए शुरू हैं आवेदन, इस तारीख को आएगी सीट आवंटन लिस्ट MCD Elections 2022: Delhi नगर निगम चुनाव का रण तेज, CM Arvind Kejriwal का Door To Door Campaign शुरू दिल्ली में हवा की गुणवत्ता फिर 'बेहद खराब', AQI 340 के पार, जानें आगे का अनुमान Shraddha murder case: आफताब का नार्को टेस्ट 1 दिसंबर को हो सकता है, पुलिस ने कोर्ट से मांगी मंजूरी Weather Update : पहाड़ी इलाकों से ज्यादा दिल्ली में ठंड! मैदानी हिस्सों में शीत लहर का असर, दक्षिण में बारिश की संभावना- IMD अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- MCD में काम किए होते तो नहीं उतारनी पड़ती मंत्रियों की फौज राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) की टीम एम्स में स्थित अन्य ई-हॉस्पिटल सर्वर से ‘इन्फैक्शन’ को स्कैन और साफ कर रही है, जो अस्पताल सेवाओं के वितरण के लिए आवश्यक हैं. ई-हॉस्पिटल सेवाओं को बहाल करने के लिए व्यवस्थित किए गए चार सर्वर को स्कैन करके डेटाबेस और एप्लिकेशन के लिए तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि एम्स के नेटवर्क को वायरस मुक्त करने का काम किया जा रहा है। सर्वर और कंप्यूटर के लिए एंटी-वायरस समाधान का बंदोबस्त किया गया है. यह 5,000 में से लगभग 1,200 कंप्यूटर पर स्थापित किया गया है. एंटी वायरस का इस्तेमाल करके एम्स के करीब 5 हजार कंप्यूटर में से अब तक 500 से ज्यादा कंप्यूटर को खंगाला (स्कैन) जा चुका है और यह गतिविधि लगातार की जा रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: AIIMS, Aiims delhiFIRST PUBLISHED : November 29, 2022, 16:15 IST