DU ने बदल दिए नियम Exam में करनी पड़ेगी डबल मेहनत बढ़ाए गए पासिंग मार्क्स

DU Passing Marks: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपने सभी स्नातक कोर्सेस के पासिंग मार्क्स में बड़ा बदलाव किया है. डीयू के यूजी कोर्सेस में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को अब अगली क्लास में जाने यानी प्रमोट होने के लिए 63 प्रतिशत मार्क्स हासिल करने होंगे. इससे कम मार्क्स होने की स्थिति में स्टूडेंट को पास नहीं माना जाएगा.

DU ने बदल दिए नियम Exam में करनी पड़ेगी डबल मेहनत बढ़ाए गए पासिंग मार्क्स
नई दिल्ली (DU Passing Marks). दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इस साल से सेमेस्टर परीक्षाओं के रिजल्ट में बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है. डीयू ने अपने सभी स्नातक पाठ्यक्रमों में अगली कक्षा में जाने के लिए पास होने का मानदंड यानी पासिंग परसेंटेज अब 63 प्रतिशत कर दिया है. बता दें कि डीयू में पहले पासिंग परसेंटेज 50 प्रतिशत था. इसका मतलब है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के बैचलर कोर्सेस में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स को पास होने के लिए अब डबल मेहनत करनी होगी. इसके साथ ही डीयू के सभी कॉलेजों में स्नातक की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स को अब पास होने के लिए पहले और दूसरे सेमेस्टर में कुल मिलाकर 63 प्रतिशत अंक भी हासिल करने होंगे (DU Latest News). हालांकि, खेल, एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटीज, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) में दिल्ली विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले स्टूडेंट्स को उनके कॉलेज के सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बाद मानदंड से छूट दी जा सकती है. Delhi University Passing Marks: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पासिंग मार्क्स क्राइटेरिया क्यों बदला? दिल्ली यूनिवर्सिटी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) अंडरग्रेजुएट कोर्स फॉर्मेट (यूजीसीएफ) 2022 के कार्यान्वयन में कमियों को दूर करने के लिए यह कदम उठाया है. पुराने नियमों के तहत डीयू में पहले और दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा में 50 फीसदी अंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को सेमेस्टर के सेकंड ईयर में प्रमोट कर दिया जाता था. तब स्टूडेंट को सात पेपर पास करने होते थे. इसके साथ ही कुल 22 क्रेडिट पॉइंट्स भी हासिल करने होते थे. यह भी पढ़ें- वायरल हो रहा है फर्जी नीट यूजी रिजल्ट, स्कोर कार्ड के लिए करना होगा इंतजार DU Passing Criteria: प्रमोशन के लिए एक और कंडिशन दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सेमेस्टर एग्जाम के लिए एक और कंडिशन बताई है. डीयू ऑफिशियल का कहना है कि चूंकि एनईपी यूजीसीएफ 2022 के तहत सभी पेपरों में समान क्रेडिट नहीं हैं, इसलिए संभावना ये है कि 1 स्टूडेंट को दोनों सेमेस्टर के केवल 3 पेपर और 1 जनरल इलेक्टिव में 36 प्रतिशत मार्क्स स्कोर करने के बाद अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाए. डीयू के सभी स्टूडेंट्स को दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेटेस्ट अपडेट्स की पूरी जानकारी होनी चाहिए. यह भी पढ़ें- यूपी, बिहार के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? जानिए सीटें और फीस Tags: Delhi University, NEP 2020, University ExamsFIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 15:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed