सीपीएम में शामिल हुआ बीजेपी-RSS का नेता मच गया हल्ला अब दे रहे सफाई
सीपीएम में शामिल हुआ बीजेपी-RSS का नेता मच गया हल्ला अब दे रहे सफाई
भाजपा और आरएसएस के पूर्व वर्कर शरण चंद्रन के खिलाफ कई आपराधिक मामले हैं, जिसमें एक महिला पर हमला करना भी शामिल है.चंद्रन को पिछले महीने ही जेल से रिहा किया गया था, जिसके बाद वह सीपीएम में शामिल हो गया. पार्टी के कई नेताओं ने उसे शामिल करने पर आपत्ति की है.
तिरुवनंतपुरम. लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) की केरल इकाई ने कुछ कदम उठाने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में भाजपा और आरएसएस के एक पूर्व कार्यकर्ता को पार्टी में शामिल करने का फैसला किया गया है, जिसके बाद पार्टी के अंदर ही असंतोष के स्वर उभरने लगे हैं. चंद्रन के खिलाफ कई आपराधिक मामले हैं, जिसमें एक महिला पर हमला करना भी शामिल है. इसके अलावा पथनमथिट्टा के मलयोलापुझा में दर्ज केएपीपीए मामला भी है. चंद्रन को पिछले महीने ही जेल से रिहा किया गया था.
बीजेपी और आरएसएस से जुड़े रहे कार्यकर्ता शैरन चंद्रन का पार्टी में राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज, पथनमथिट्टा जिला सचिव केपी उदयभानु और जिले के अन्य शीर्ष नेताओं ने स्वागत किया. चंद्रन ने शनिवार को सीपीएम में शामिल हो गए और पार्टी ने इसकी तस्वीरें पोस्ट की, जिनमें वीना जॉर्ज और अन्य नेता दिखाई दे रहे हैं. और उनके खिलाफ अन्य आरोपों के अलावा केरल असामाजिक गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (केएपीपीए) का आरोप भी शामिल है.
यह भी पढ़ें- लड़कियां भी डेट पर साथ जाती हैं तो फिर अकेले लड़के ही क्यों गिरफ्तार? उत्तराखंड हाईकोर्ट ने उठाए सवाल
इस खबर के सामने आने के बाद माकपा कार्यकर्ताओं के एक वर्ग ने कड़ी आपत्ति जताई है. इससे पहले पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने कहा था कि कोई भी कार्यकर्ता किसी गलत काम में शामिल न हो, जिससे माकपा की छवि को नुकसान पहुंचे. हालांकि चंद्रन के पार्टी में शामिल करने का बचाव करते हुए पथनमथिट्टा जिला सचिव केपी उदयभानु ने कहा कि केएपीपीए कोई ऐसा मामला नहीं है कि वह हमेशा रहे. एक अवधि के बाद इसे हटा दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: हाथरस वाले भोले बाबा ने कैसे बनाई इतनी संपत्ति? कहां से आया पैसा? चौंका देगा आश्रमों का यह अर्थशास्त्र
उदयभानु ने कहा, ‘वह संघ परिवार का सक्रिय कार्यकर्ता थे और उनका गलत इस्तेमाल किया गया. जब उन्हें लगा कि वो जो कर रहे हैं वह सही नहीं है, तो उन्हों खुद को सुधारने का फैसला किया और अब वह हमारी पार्टी में शामिल हो गए हैं.’ उन्होंने कहा, ‘जो कोई भी राजनीति में होता है, उसके खिलाफ कई केस होते हैं. सिर्फ इसी वजह से उसे अपराधी नहीं कहा जा सकता.’
FIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 14:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed