जादू टोने के फेर में युवक ने साथी टीचर को उतारा मौत के घाट फिर जंगल में

Udaipur News : उदयपुर के पास स्थित सलूंबर जिले में एक दोस्त ने जादू टोने के फेर में अपने साथी टीचर पर तलवार से हमला कर उसे मार डाला. फिर पुलिस के डर से आरोपी ने जंगल में जाकर उसी तलवार से खुद का गला भी काट डाला. इससे उसकी भी मौत हो गई.

जादू टोने के फेर में युवक ने साथी टीचर को उतारा मौत के घाट फिर जंगल में
उदयपुर. उदयपुर से सटे सलूंबर जिले के अदवास गांव में एक शख्स ने अपने साथी टीचर की हत्या के बाद तलवार से खुद का भी गला काट लिया. इससे उसकी भी मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि जादू टोने के फेर में शख्स ने टीचर को मार डाला था. हत्या और आत्महत्या की इस वारदात से सलूंबर जिला हिल उठा. टीचर शंकर लाल का शव अभी भी एमबी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा हुआ है. उसके परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी आर्थिक मुआवजे और सुरक्षा की मांग पूरी नहीं होगी तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे. सलूंबर एसपी अरशद अली ने बताया कि हत्या की यह वारदात अदवास गांव में हुई थी. वहां गुरुवार रात फतेह सिंह नाम के एक युवक ने अपने दोस्त शंकर लाल की तलवार से हमला कर हत्या कर दी थी. इस घटनाक्रम के दौरान शंकर लाल के पिता पर भी तलवार से हमला किया गया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी फतेह सिंह को यह अंदेशा था कि शंकर लाल ने उस पर जादू टोना कर दिया है. जंगल में जाकर छिप गया था आरोपी शंकरलाल और फतेह सिंह दोनों गहरे दोस्त थे. गुरुवार को फतेह सिंह ने शंकर लाल पर तलवार से हमला कर शंकर लाल की बेरहमी से हत्या कर दी. उसके बाद वह फरार हो गया. पुलिस आरोपी की पुलिस तलाश कर रही थी. इस दौरान पता चला कि फतेह सिंह जंगल में छिपा हुआ है. पुलिस जब आरोपी को पकड़ने जंगल में पहुंची तो उसने जिस तलवार से शंकर लाल की हत्या की थी डर के मारे उसी से खुद का भी गला काट डाला. डॉक्टर्स ने फतेह सिंह को मृत घोषित कर दिया पुलिस के जवानों ने काफी प्रलोभन देकर आरोपी फतेह सिंह से तलवार छुड़वाई. बाद उसे लहूलुहान स्थिति में उदयपुर के एमबी चिकित्सालय लाया गया. वहां डॉक्टर्स ने फतेह सिंह को मृत घोषित कर दिया. पुलिस का मानना है कि आरोपी जादू टोने से जुड़ी हुई बात ही बता रहा था. फिलहाल इसके अलावा किसी अन्य विवाद की अभी तक कोई बात सामने नहीं आई है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. आरोपी फतेह सिंह को यह था शक पुलिस के मुताबिक फतेह सिंह को जब पकड़ा गया तो उसका कहना था शंकर लाल ने उसे बर्बाद कर दिया है. कोरोना काल जब खत्म हुआ था तब शंकर लाल ने उसे फूल दिए थे. फतेह सिंह को आशंका थी कि संभवतया जादू टोना के चलते ही उसका व्यापार पूरी तरह से ठप्प हो गया. इससे वह तिलमिला उठा और उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया. Tags: Murder case, Rajasthan news, Udaipur newsFIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 07:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed