खुशखबरी! नैनीताल का पहला ओपन एयर थिएटर तैयार स्थानीय कलाकार बोले-अब खुलकर करेंगे कला प्रदर्शन
खुशखबरी! नैनीताल का पहला ओपन एयर थिएटर तैयार स्थानीय कलाकार बोले-अब खुलकर करेंगे कला प्रदर्शन
Nainital News: नैनीताल में एक ओपन एयर थिएटर बनकर तैयार हो गया है. इस वजह से स्थानीय कलाकार काफी खुश हैं.स्थानीय कलाकार अमित साह ने न्यूज़ 18 लोकल से बात करते हुए बताया कि नैनीताल में एक थिएटर का होना यहां के कलाकारों के लिए बहुत बड़ी बात है.
हिमांशू जोशी
नैनीताल. नैनीताल के मल्लीताल में बीडी पांडे अस्पताल के ठीक सामने बीएम साह ओपन एयर थिएटर है. इस थिएटर को जिला प्रशासन की तरफ से कुमाऊंनी शैली में तैयार किया गया है. जबकि इस थिएटर के बनने से नैनीताल के स्थानीय कलाकारों में काफी खुशी देखने को मिल रही है.
नैनीताल के रंगकर्मी काफी लंबे समय से एक ओपन एयर थिएटर की मांग कर रहे थे, जो अब पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है. मल्लीताल स्थित इस थिएटर को अल्मोड़ा से लाए गए पत्थरों से बनाया गया है. यह स्थानीय कलाकारों को अपनी कला दिखाने का मौका तो देगा ही साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति, परंपराओं के बारे में यहां आने वाले लोगों को अवगत भी कराएगा.
यहां के स्थानीय कलाकार अमित साह ने न्यूज़ 18 लोकल से बात करते हुए बताया कि नैनीताल में एक थिएटर का होना यहां के कलाकारों के लिए बहुत बड़ी बात है. इसके साथ उन्होंने बताया कि वह लोग काफी समय से प्रशासन से एक ओपन थिएटर की मांग करते आ रहे थे.
स्थानीय कलाकार अदिति खुराना ने बताया कि किसी भी कलाकार के लिए अपनी कला को दर्शकों के सामने रखने का सबसे बेहतर जरिया एक मंच ही होता है. बिना मंच के किसी भी कलाकार की कला अधूरी है. ओपन एयर थिएटर बनने से कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन बखूबी कर पाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Nainital newsFIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 10:21 IST