ICU में स्‍क्रब सूट वार्ड में अलग कपड़ेअब नए ड्रेस कोड के साथ दिखेंगी नर्स

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने विस्‍तार में दिशानिर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों में साफ किया गया है कि कुल छह ड्रेस कोर्ड नर्सिंग स्‍टाफ के लिए जारी किए जाते हैं. सीनियरिटी और डिपार्टमेंट के आधार पर नर्सिंग स्‍टाफ की ड्रेस निर्धारित की जाएगी.

ICU में स्‍क्रब सूट वार्ड में अलग कपड़ेअब नए ड्रेस कोड के साथ दिखेंगी नर्स
नई दिल्‍ली. हम और आप अक्‍सर खुद का या परिवार के अन्‍य सदस्‍यों का इलाज कराने के लिए अस्‍पतालों का रुख करते हैं. अस्‍पताल में मरीजों का इलाज करने वाली नर्स सफेद रंग के ड्रेस कोर्ड में नजर आती हैं. ओडिशा में अब नर्सिंग स्‍टाफ की ड्रेस में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. ओडिशा सरकार ने राज्य में नर्सिंग सेवा कैडर के महिला और पुरुष दोनों कर्मचारियों के ड्रेस कोड में बदलाव करने का फैसला किया है. सोमवार को राज्‍य की बीजेपी सरकार के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग ने नर्सिंग कर्मचारियों के लिए अलग-अलग रंग के ड्रेस कोड के साथ छह ड्रेस पैटर्न को मंजूरी दे दी है. मौजूदा वक्‍त में महिला नर्सिंग कर्मचारी सफेद साड़ी या सफेद एप्रन के साथ पोशाक पहनती हैं. अब इसमें हल्‍का बैंगनी व लेवेंडर कलर सहित सियान नीले रंग जोड़ा गया है. जानकारी के मुताबिक नर्सिंग स्‍टाफ की सीनियरिटी के हिसाब से उनकी ड्रेस का रंग तय किया गया है. ओडिशा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा नर्सिंग निदेशक को हाल ही में जारी एक पत्र के अनुसार, नर्सिंग अधिकारी और वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी (महिला) हल्के लैवेंडर रंग की पोशाक पहनेंगी, जबकि सहायक नर्सिंग अधीक्षक (एएनएस) अब सियान नीले रंग की पोशाक पहनेंगे. इसी तर्ज पर डिप्टी नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट (डीएनएस) और नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट (एनएस) के लिए ड्रेस का रंग सफेद होगा. सफेद एप्रन के कॉलर नेक वाले हिस्से पर गहरे बैंगनी रंग का बॉर्डर होगा. ICU-ऑपरेशन थिएटर में स्‍क्रब सूट अनिवाय नए नियम के अनुसार सभी नर्सिंग कर्मचारियों को अब आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर और लेबर रूम जैसे इनडोर ड्यूटी करने के लिए स्क्रब सूट पहनना होगा. बताया गया कि सामान्य वार्डों और इमरजेंसी सेवाओं में लगे सभी पुरुष नर्सिंग अधिकारी ड्रेस कोड के साथ गहरे नेवी ब्लू रंग के औपचारिक पतलून पहनेंगे. इसके अलावा महिला नर्सिंग अधिकारी, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी और सहायक नर्सिंग अधीक्षक सामान्य वार्डों और इमरजेंसी सेवाओं के लिए साड़ी या सलवार-कमीज पहन सकते हैं, जबकि डीएनएस और एनएस कैडरों को ऐसी ड्यूटी के लिए केवल साड़ी पहनने के लिए कहा गया है. ड्रेस पर होगा स्‍टाफ का नाम सरकार का कहना है कि सामान्य वार्डों में सभी एएनएस, डीएनएस और एनएस को पूरी आस्तीन का एप्रन प्रदान किया जाएगा, जबकि रैंक के बावजूद कैडर के सभी अधिकारियों की वर्दी पर उनका नाम और पदनाम अंकित होगा. ओडिशा सरकार के आदेश में कहा गया कि ड्रेस कोड बदलने का निर्णय ओडिशा नर्सिंग कर्मचारी संघ के प्रस्ताव पर विचार करने के बाद सैद्धांतिक रूप से लिया गया था. ओडिशा में सरकार बनाने वाली भाजपा ने राज्य भर में सरकारी भवनों और कार्यालयों को नारंगी और लाल रंग में रंगने का फैसला किया था. Tags: Latest Medical news, Odisha newsFIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 11:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed