हरियाणा: यमुनानगर में NIA टीम की दबिश हाल ही में जेल से छुटे सिमरनजीत बाबा को उठाया

NIA Raid in Yamunangar: बताया जा रहा है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से संबंधित चार राज्यों के 20 लोकेशन पर छापेमारी की गई है. कुछ दिनों पहले ही पंजाब की जेल से लॉरेंस को दिल्ली स्थित एनआईए मुख्यालय लाया गया था. लॉरेंस बिश्नोई से हुई पूछताछ के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया है.

हरियाणा: यमुनानगर में NIA टीम की दबिश हाल ही में जेल से छुटे सिमरनजीत बाबा को उठाया
यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर में मंगलवार को केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दो जगहों पर रेड की. माना जा रहा है कि गैंगस्टर्स के साथ कनेक्शन के चलते यहां एनआईए की टीम पहुंची थी. इस दौरान हाल ही में जेल से छुटे शख्स को जांच टीम अपने साथ ले गई. जानकारी के अनुसार, एनआईए की टीम ने जिले में दो जगह पर रेड डाली. यहां पर फर्कपुर इलाके में अभिषेक नामक, जो कि काला राणा का गुर्गा बताया जा रहा है, उसके घर में रेड चल रही है, साथ ही हाल ही में जेल से छूटे सिमरनजीत सिंह बाबा नामक एक शख्स के घर में भी रेड की. लंबी पूछताछ के बाद एनआईए टीम सिमरजीत सिंह बाबा को अपने साथ ले गई है. एनआईए ने यह एक्शन सिमरनजीत से लंबी पूछताछ के बाद लिया है. डिटेन शख्स पर कई केस दर्ज आपके शहर से (यमुनानगर) हरियाणा उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब यमुनानगर अंबाला करनाल कुरुक्षेत्र कैथल चरखी दादरी गुड़गांव चंडीगढ़ जींद झज्जर पंचकुला पानीपत​ पलवल फतेहाबाद फरीदाबाद भिवानी महेंद्रगढ़ मेवात यमुनानगर रेवाड़ी रोहतक सिरसा सोनीपत हिसार HTET 2022 admit card: HTET पेपर 1, 2 और 3 के लिए एचटीईटी एडमिट कार्ड 2022 जारी हरियाणा पंचायत चुनावः खांडा खेड़ी में यूपी से ब्याही बहू की जीत, सोशियोलॉजी और पालिटिकल साइंस में डबल MA है सुमिता हरियाणा पंचायत चुनाव परिणाम: जिला परिषद की कई सीटों पर भाजपा, आप, इनेलो के उम्मीदवार जीते हरियाणा पंचायत चुनावः JJP नेता की पत्नी और BJP समर्थित पाले गुर्जर की बहू चुनाव हारी हरियाणाः खापें भी हुई एकजुट, किसान आंदोलन दोबारा शुरू करने का दिया अल्टीमेटम हरियाणाः 20 दिन पहले युवक की हुई शादी, पत्नी मायके गई तो 6 साल के बच्चे से किया कुकर्म हरियाणा पंचायत चुनावः BJP को झटका, शिक्षामंत्री के इलाके में कांग्रेस का परचम, बसपा भी खुश हरियाणाः बच्ची बार-बार मांगती थी स्तनपान से दूध,नाराज मां ने मौत को गले लगाया हरियाणाः युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर किडनैप कर फिरौती मांगने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार हरियाणाः  समालखा में दो युवकों पर चाकू और लाठी से हमला, एक की मौत, दूसरा घायल हरियाणा उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब यमुनानगर अंबाला करनाल कुरुक्षेत्र कैथल चरखी दादरी गुड़गांव चंडीगढ़ जींद झज्जर पंचकुला पानीपत​ पलवल फतेहाबाद फरीदाबाद भिवानी महेंद्रगढ़ मेवात यमुनानगर रेवाड़ी रोहतक सिरसा सोनीपत हिसार गौरतलब है कि सिमरजीत सिंह बाबा का पहले से अपराधिक रिकॉर्ड है. हालांकि इस बारे में अभी तक एनआईए द्वारा कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. मगर तस्वीरें साफ बयां कर रही है कि पहले सिमरजीत सिंह बाबा अपने घर से बाहर निकलकर फोन पर किसी को इतलाह कर रहे हैं, जिसके बाद एनआईए की टीम उन्हें अपने साथ गाड़ी में बैठा कर ले जा रही है. स्थानीय पुलिस भी सुरक्षा के मध्य नजर एनआईए टीम का सहयोग कर रही है और यह अपने आप में गैंगस्टरों के नेटवर्क पर एक बड़ा एक्शन समझा जा सकता है. चार राज्यों में छापेमारी की गई है बताया जा रहा है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से संबंधित चार राज्यों के  20  लोकेशन पर छापेमारी की गई है. कुछ दिनों पहले ही पंजाब की जेल से लॉरेंस को दिल्ली स्थित एनआईए मुख्यालय लाया गया था. लॉरेंस बिश्नोई से हुई पूछताछ के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. एनआईए मुख्यालय में कार्यरत एक वरिष्ठ सूत्र के मुताबिक, दिल्ली, राजस्थान,पंजाब, हरियाणा  में सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Haryana crime news, Lawrence Bishnoi, NIAFIRST PUBLISHED : November 29, 2022, 11:47 IST