संक्रमित मां से जन्मे बच्चे में फैल सकता है कोरोना वायरस स्टडी में किया गया दावा

Covid-19: ICMR देश के अलग अलग हिस्सों में गर्भवती महिलाएं और नवजात शिशुओं का कोरोना संक्रमण से संबंध को लेकर अध्ययन कर रही है. शिशु तक संक्रमण पहुंचने की आशंका करीब 6.5 % रहती है.

संक्रमित मां से जन्मे बच्चे में फैल सकता है कोरोना वायरस स्टडी में किया गया दावा
हाइलाइट्सशिशु तक संक्रमण पहुंचने की आशंका करीब 6.5 % टीकाकरण के जरिए गर्भवती महिला और उनके शिशु दोनों की सुरक्षा की जा सकती हैशिशु तक संक्रमण पहुंचने के मामले कम आए हैं नई दिल्ली. कोरना वायरस ने साल 2019 में दस्तक दी थी. तब से लेकर अब तक पिछले करीब तीन साल में इस वायरस ने दुनिया भर में भारी तबाही मचाई है. वायरस को पूरी तरह मात देने के लिए अब तक किसी ठोस दवा का ईजाद नहीं किया जा सका है. वैक्सीन ही इससे लड़ने का एकमात्र हथियार है. इस बीच वायरस के संक्रमण को लेकर दुनिया भर में लगातार रिसर्च किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में हाल में ही एक स्टडी में पता चला है कि संक्रमित मां से जन्मे शिशु में कोरोना वायरस पहुंच सकता है. साथ ही बच्चे में कोरोना संक्रमण के लक्षण भी गंभीर हो सकते हैं. हालांकि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कहा है देश में कोरोना संक्रमित माताओं से उनके शिशु तक संक्रमण पहुंचने के मामले कम आए हैं. ICMR ने कहा कि मां से बच्चे में कोरोना पहुंचने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. मेडिकल जर्नल क्यूरिस में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार संक्रमित माता से शिशु तक संक्रमण पहुंचने की आशंका करीब 6.5 % रहती है. वैज्ञानिकों ने करीब 304 शिशु और 301 माताओं के मेडिकल डॉक्यूमेंट्स की समीक्षा के बाद ये रिपोर्ट जारी की. समीक्षा में पाया कि शिशुओं में कोरोना संक्रमण के जोखिम से इनकार नहीं कर सकते हैं, हालांकि इनके मामले कम हैं. लेकिन एहतियात बेहद जरूरी है. ICMR देश के अलग अलग हिस्सों में गर्भवती महिलाएं और नवजात शिशुओं का कोरोना संक्रमण से संबंध को लेकर अध्ययन कर रही है. रिपोर्ट में कहा कि टीकाकरण के जरिए गर्भवती महिला और उनके शिशु दोनों की सुरक्षा की जा सकती है. पिछले साल एक रिसर्च में दावा किया गया कि जो महिलाएं स्तनपान कराती हैं और वो वैक्सीन ले चुकी हैं, तो उनका दूध भी कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी बनाता है. इस रिसर्च को ‘ब्रेस्टफीडिंग मेडिसिन’ नाम की एक पत्रिका में प्रकाशित किया गया था. इसके साथ ही सलाह दी गई है कि वैक्सीन ले चुकी मां अपने बच्चे को एंटीबॉडी दे सकती हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Coronavirus, Covid-19 CrisisFIRST PUBLISHED : August 08, 2022, 08:53 IST