ओमिक्रॉन से 30 % अधिक घातक है नया सब वेरिएंट वैक्सीनेटेड लोग भी हो रहे संक्रमित एक्सपर्ट ने कही ये बात

Omicron in Delhi, Coronavirus, covid19: डॉ. एन के अरोड़ा के मुताबिक 18 प्रतिशत की पॉजिटिव रेट भयावह लग रही है लेकिन वर्तमान में हमें अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों और संक्रमण की वजह से होने वाली मौतों पर नजर बनाए रखने की जरूरत है. यह न केवल दिल्ली के लिए बल्कि पूरे देश के लिए जरूरी है.

ओमिक्रॉन से 30 % अधिक घातक है नया सब वेरिएंट वैक्सीनेटेड लोग भी हो रहे संक्रमित एक्सपर्ट ने कही ये बात
नई दिल्ली: देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने अपनी रफ्तार बढ़ा दी है. हर दिन हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं. कोविड के बढ़ते केसेस ने जनता और सरकार को फिर से चिंता में डाल दिया है. इस बीच राजधानी दिल्ली से कोरोना को हैरान करने वाली खबर सामने आई है. इस साल सामने आए कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का एक नया सब वेरिएंट दिल्ली में मिला है. हेल्थ एक्सपर्थ की मानें तो ओमिक्रॉन का यह सब वेरिएंट खुद ओमिक्रॉन से ज्यादा खतरनाक है. एनडीटीवी की खब के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा गठित कोविड टॉस्क फोर्स के अध्यक्ष डॉ. एनके अरोड़ा ने कहा कि दिल्ली में मिला ओमिक्रॉन का नया स्ट्रेन अधिक संक्रामक है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक बार फिर से कोविड का स्पाइक देखा जा रहा है और वर्तमान में यहां सकारात्मकता दर लगभग 18 प्रतिशत पहुंच गई है. पॉजिटिव रेट लग रही है भयावह..लेकिन.. डॉ. एन के अरोड़ा के मुताबिक 18 प्रतिशत की पॉजिटिव रेट भयावह लग रही है लेकिन वर्तमान में हमें अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों और संक्रमण की वजह से होने वाली मौतों पर नजर बनाए रखने की जरूरत है. यह न केवल दिल्ली के लिए बल्कि पूरे देश के लिए जरूरी है. एनडीटीवी से बातचीते के दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि ओमिक्रॉन ज्यादा घातक नहीं रहा है और इससे संक्रमित होने वाले लोगों के अस्पतालों में भर्ती होने वालों की दर भी काफी कम है. उन्होंने कहा कि टेस्टिंग की संख्या के आधार पर पॉजिटिव रेट अक्सर बदलता रहता है. अक्सर लोग नहीं करवाते कोरोना टेस्ट डॉ. अरोड़ा ने कहा कि ज्यादातर परिवार में ऐसा होता है कि अगर परिवार के किसी एक व्यक्ति का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आता है और परिवार के दूसरे सदस्यों में सामान्य लक्षण होते हैं तो कोई आगे कोई परीक्षण नहीं कराता, ऐसी स्थिति में संक्रमण का सही अंदाजा नहीं लग सकता. ओमिक्रॉन ने नए सब वेरिएंट पर डॉ. अरोड़ा ने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट की तुलना में नया सब वरेएंट 20 से 30 प्रितशत अधिक संक्रामक है. जब उनसे यह पूछा गया कि क्या कोरोना की बीमारी अब भारत में स्थानिक हो गई है? तो इस पर उन्होंने कहा कि यह स्थिति देश में अगले पांच वर्षों तक बनी रहेगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Corona Cases, Delhi news, Omicron New Case, Omicron variantFIRST PUBLISHED : August 11, 2022, 17:12 IST