DRDO का कमाल: 017 सेकंड में फाइटर जेट के पंख मुड़ने की तकनीक सफल
Fighter Jet Morphing Wing Technology Trail: DRDO ने एक बड़ा तकनीकी चमत्कार करते हुए ऐसे मॉर्फिंग विंग्स का सफल परीक्षण किया है, जो उड़ान के दौरान महज 0.17 सेकंड में रूप बदल सकते हैं. Shape Memory Alloy आधारित यह तकनीक जेट को स्टील्थ, फुर्ती और ईंधन दक्षता में कई गुना बढ़त देती है. भारत इसे AMCA ड्रोन और नेवल जेट्स में अपनाने की तैयारी में है.