Gujarat Polls: पिता को नहीं मिला टिकट बेटे ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सोलंकी पर फेंक दी स्याही

Gujarat Elections: गुजरात विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री भरत सिंह सोलंकी के साथ अजीबो-गरीब घटना हो गई. उन्हीं के पार्टी कार्यकर्ता ने उन पर कथित रूप से काली स्याही फेंक दी. बताया जाता है कि युवक अपने पिता को टिकट न मिलने से नाराज था. सोलंकी ने यह कहकर आरोपी की शिकायत नहीं की कि वह उनकी ही पार्टी का है.

Gujarat Polls: पिता को नहीं मिला टिकट बेटे ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सोलंकी पर फेंक दी स्याही
हाइलाइट्सगुजरात विधानसभा चुनाव का नेताओं पर चढ़ा बुखारकांग्रेस के पूर्व मंत्री भरत सिंह सोलंकी पर फेंकी स्याहीपिता को टिकट न मिलने से आपा खो बैठा कार्यकर्ता अहमदाबाद. आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में अपने पिता को टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने रविवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री भरतसिंह सोलंकी पर कथित तौर पर काली स्याही फेंक दी. पुलिस अधिकारियों और पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि मीडिया को संबोधित करने के बाद सोलंकी कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से बाहर निकल रहे थे, तभी यह घटना हुई. एलिसब्रिज पुलिस थाने के निरीक्षक बीजी चेतारिया ने कहा, ‘‘सोलंकी पर काली स्याही फेंकने वाला व्यक्ति भी कांग्रेस का सदस्य है. वह एलिसब्रिज विधानसभा सीट (अहमदाबाद) से अपने पिता को टिकट नहीं मिलने के चलते नाराज है.’’ चेतारिया ने कहा, ‘‘मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसका बयान दर्ज किया. सोलंकी ने यह कहते हुए शिकायत दर्ज नहीं कराई कि उन पर स्याही फेंकने वाला व्यक्ति उनकी पार्टी का है.’’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat newsFIRST PUBLISHED : November 06, 2022, 21:47 IST