Memorable पर कैसे फंसे शब्दों के जादूगर थरूर मतलब समझाया फिर भी ट्रोल
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने वायनाड लैंड्सलाइड पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें Memorable Day लिखा हुआ था. इस पर बवाल मच गया, लोग पूछ पैसे किसी की मौत Memorable कैसे? थरूर ने इसका मतलब भी समझाया, लेकिन लोग नहीं माने. अभी भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
राजनीतिक पिकनिक का मौका
बीजेपी ऐसे मौके पर कहां पीछे रहने वाली. बीजेपी आईटी से चीफ अमित मालवीय ने लिखा, शशि थरूर के लिए मौतें और आपदाएं ‘यादगार’ हैं. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने लिखा, कांग्रेस सांसद शशि थरूर के लिए यह एक ‘यादगार दिन’ है. राहुल गांधी के लिए यह फोटो सेशन और राजनीतिक पिकनिक का मौका है. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, यादगार? सैकड़ों लोग मारे गए, शशि थरूर, राहुल की तरह मत बनिए, जिनके लिए सब कुछ एक मौज-मस्ती है. केरल और तमिलनाडु के कई बीजेपी नेताओं ने उनसे सवाल पूछे. अब खुद थरूर ने इसका जवाब दिया. बताया कि उन्होंने आखिर इस शब्द का इस्तेमाल क्यों किया.
Do you really wants to consider a painful moment as memorable moment???
— Vikas (@vikasg26) August 3, 2024
थरूर का ट्रोल्स पर पलटवार
ट्रोल करने वालों पर पलटवार करते हुए थरूर ने लिखा, सभी ट्रोल्स के लिए: ‘मेमोरेबल’ शब्द की परिभाषा: जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता, जो हमेशा जेहन में रहेगा या जिसके याद रहने की संभावना है, क्योंकि वह विशेष या अविस्मरणीय है. मेरा बस इतना ही मतलब था.’ हालांकि, ट्रोलर्स उनके जवाब से संतुष्ट नजर नहीं आए और फिर ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने लिखा, ‘मैंने कभी किसी को यह कहते हुए नहीं सुना कि मैं अपने पिता के मेमोरेबल फ्यूनरल में शामिल हुआ था. 9/11 अल कायदा की एक मेमोरेबल उपलब्धि थी. अंग्रेजी जानना और उस ज्ञान का उपयोग कब नहीं करना, दो अलग-अलग बातें हैं.’ दूसरे ने पूछा, क्या आप वाकई किसी दर्दनाक पल को मेमोरेबल मोमेंट मानना चाहते हैं?
Tags: SHASHI THAROOR