7वीं के छात्र पर टॉर्चर भाई की मौत से टूटी मिस अरुणाचल मचा हंगामा
Arunachal Sainik School Case: अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी सियांग जिले के सैनिक स्कूल में 12 वर्षीय छात्र हारो ताडू की मौत के बाद उसकी बहन और मिस अरुणाचल 2024 ताडू लूनिया ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. लूनिया ने कहा कि सीनियर छात्रों ने उसके भाई को रातभर प्रताड़ित किया था. परिवार को पहले आत्महत्या की बात बताई गई थी, लेकिन अब रैगिंग और टॉर्चर के आरोप सामने आए हैं.