केन्या से आए शख्स पर अफसरों को हुआ शक एक्स-रे करवाया तो उड़ गए होश

केन्याई नागरिक करंजा माइकल नंगागा पिछले हफ्ते मस्कट के रास्ते इथियोपिया से कोचीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आया था. एयरपोर्ट पर डीआरआई अधिकारियों को उस पर गहरा शक हुआ, तो उन्होंने उसे रोककर तलाशी ली, लेकिन उनके हाथ खाली ही रहे. हालांकि अधिकारियों का शक गहरा था, ऐसे में उन्होंने उसे अस्पताल ले जाकर एक्सरे करवाया तो उनके होश उड़ गए.

केन्या से आए शख्स पर अफसरों को हुआ शक एक्स-रे करवाया तो उड़ गए होश
कोच्चि. केरल के कोच्चि स्थित कोचीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने एक केन्याई नागरिक को गिरफ्तार किया है. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों को इस युवक पर शक हुआ तो उन्होंने इसकी पूरी तलाशी ली. अधिकारियों को उसके पास से कोई भी संदिग्ध चीज़ नहीं मिली, लेकिन उन शक गहरा था, ऐसे में उन्होंने उस शख्स को अस्पताल ले जाकर एक्स-रे करवाया तो उनके होश उड़ गए. दरअसल इस शख्स ने अपनी शरीर के अंदर कोकीन भर रखा था, जिसकी 6.68 करोड़ रुपये बताई जा रही है. डीआरआई के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर अधिकारियों ने केन्या के नागरिक करंजा माइकल नंगागा को रोका, जो पिछले हफ्ते कोचीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मस्कट के रास्ते इथियोपिया से आया था. उन्होंने कहा कि राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों के पास विशिष्ट खुफिया जानकारी थी, जिसमें संकेत मिला कि यात्री ड्रग्स ले जा रहा है. हालांकि, तलाशी में कोई बरामदगी नहीं हुई. यह भी पढ़ें- समंदर में इंडियन नेवी ने फिर दिखाई शक्ति, हूती के मिसाइल अटैक से जहाज को बचाया, 22 भारतीय थे सवार अधिकारियों ने इस उचित विश्वास पर कि उसके शरीर के अंदर ड्रग्स छिपा हो सकता है. ऐसे में उसको एक निजी अस्पताल में एक्स-रे स्क्रीनिंग के लिए भेजा, जिसमें उसके पेट के अंदर कोई बाहरी चीज होने का संकेत मिला. उन्होंने कहा कि यात्री को उसके पेट के अंदर छिपी बाहरी चीज को शरीर से निकालने के लिए अंगमाली के एक अन्य निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह भी पढ़ें- ‘भारत कभी झुकेगा नहीं…’ चीन के साथ रिश्तों को लेकर क्या बोले राजनाथ सिंह, राहुल गांधी को दिया जवाब अधिकारी ने कहा, ‘अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों की मदद से एक हफ्ते की लंबी कोशिश के बाद यात्री के पेट से लगभग 50 कैप्सूल बरामद किए गए. परीक्षण करने पर सभी कैप्सूल में कोकीन होने की पुष्टि हुई. डीआरआई ने 6.68 करोड़ रुपये मूल्य की 668 ग्राम कोकीन को जब्त कर लिया.’ आरोपी को अदालत के समक्ष पेश किया गया और उसे अलुवा जेल भेज दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच जारी है और ड्रग्स की तस्करी के इसी तरह के तौर-तरीकों को लेकर कोचीन हवाई अड्डा ‘रेड अलर्ट’ पर है. . Tags: Airport, DRI, Drug smugglerFIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 06:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed