अडाणी के हाथ लगाते ही रॉकेट बन गई सरकारी कंपनी मिनटों में 14% चढ़ गए शेयर

Stock Profit : अडाणी समूह की कंपनियों में फिर तेजी दिखने लगी है. 6 जून को अडाणी पावर के शेयर 8 फीसदी से ज्‍यादा उछाल पर दिखे और साथ ही एक सरकारी कंपनी को भी रॉकेट बना दिया. इस कंपनी को अडाणी पावर ने ठेका दिया और एक दिन में ही 14 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल दिखने लगा.

अडाणी के हाथ लगाते ही रॉकेट बन गई सरकारी कंपनी मिनटों में 14% चढ़ गए शेयर
हाइलाइट्स अडाणी पावर ने 5 जून को भेल को 3,500 करोड़ रुपये का ठेका दिया है. यह ठेका छत्‍तीसगढ़ के रायपुर में एक थर्मल पावर प्रोजेक्‍ट बनाने के लिए मिला है. आज कंपनी के स्‍टॉक में 14.60 फीसदी का ताबड़तोड़ उछाल दिखने लगा. नई दिल्‍ली. केंद्र में भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार की वापसी के साथ ही अडाणी समूह के शेयरों ने फिर तेजी पकड़ ली है. इतना ही नहीं अडाणी समूह ने जिस कंपनी पर हाथ रखा, वह भी बाजार में उड़ान भरना शुरू कर दी है. इसका सबसे ताजा उदाहरण सरकारी कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्‍स लिमिटेड (BHEL) है, जिसके शेयरों में गुरुवार सुबह जबरदस्‍त उछाल दिखा. आलम ये रहा कि बाजार में ट्रेडिंग शुरू होने के कुछ ही मिनट में भेल के शेयरों में 14 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल दिखा है. इसका सबसे बड़ा कारण अडाणी की ओर से उठाया गया एक कदम है. अडाणी समूह की कंपनी अडाणी पावर ने 5 जून को एलान किया कि उसने सरकारी कंपनी भेल को 3,500 करोड़ रुपये का ठेका दिया है. यह ठेका छत्‍तीसगढ़ के रायपुर में एक थर्मल पावर प्रोजेक्‍ट बनाने के लिए मिला है. ऐलान के दूसरे दिन 6 जून को जैसे ही शेयर बाजार में ट्रेडिंग शुरू हुई, निवेशक भेल के शेयर खरीदने के लिए टूट पड़े. कुछ ही मिनट में कंपनी के स्‍टॉक में 14.60 फीसदी का ताबड़तोड़ उछाल दिखने लगा. बीएसई पर कंपनी के शेयर 292.45 रुपये के भाव पर दिखे तो एनएसई पर 292.35 रुपये पर ट्रेडिंग कर रहे थे. इसके साथ ही अडाणी पार के शेयरों में भी 8 फीसदी का उछाल दिखा और 782.30 रुपये का भाव पहुंच गया. ये भी पढ़ें – कल गंवाया तो आज कमाया! एक दिन में निवेशकों ने कर ली भरपाई, बाजार ने दिया भरोसे का गिफ्ट क्‍या है कॉन्‍ट्रैक्‍ट की खासियत भेल ने बुधवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि अडाणी पावर ने 800 मेगावाट के 2 पावर प्रोजेक्‍ट बनाने का ठेका दिया है. इस प्रोजेक्‍ट के लिए कंपनी को बॉयलर, टरबाइन, जेनरेटर और सुपरक्रिटिकल टेक्‍नोलॉजी की सप्‍लाई करनी है. इसमें से यूनिट 1 को 35 महीने में तो यूनिट 2 को 41 महीने में पूरा किया जाना है. कितने पर बंद हुए स्‍टॉक सुबह की ट्रेडिंग में 14 फीसदी से ज्‍यादा उछाल प्राप्‍त करने के बाद भेल के शेयरों में दोपहर तक कुछ नरमी दिखी और आखिर में 9.07 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. बीएसई पर भेल के स्‍टॉक 278.50 रुपये भाव पर बंद हुए और 6 जून को शेयरों में 23.15 रुपये का उछाल दिखा. कंपनी को अडाणी पावर के अलावा मिर्जापुर थर्मल एनजी (यूपी) की ओर से भी 800 मेगावाट के 2 पावर प्रोजेक्‍ट लगाने का ठेका मिला है, जिसकी लागत 3,500 करोड़ रुपये है. पैसा लगाएं या नहीं ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) का कहना है कि आने वाले समय में कंपनी के शेयर 400 रुपये के भाव को भी पार कर जाएंगे. ऐसा इसलिए, क्‍योंकि अगले 2 से 3 साल में थर्मल पावर सेक्‍टर बूम करेगा और कंपनी को काफी ठेके मिलेंगे. कई प्रोजेक्‍ट पहले से पाइपलाइन में हैं, जिसका फायदा शेयरों को भी मिलेगा. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भी 370 का टार्गेट प्राइस दिया है. इसका भी मानना है कि कंपनी को अभी कई ठेके मिलेंगे और यह आने वाल समय में तगड़ा मुनाफा कमा सकती है. Tags: Adani Group, Business news, Gautam Adani, Share marketFIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 16:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed