Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी का आरोप- देश में ‘नफरत और हिंसा’ फैला रही है BJP-RSS
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी का आरोप- देश में ‘नफरत और हिंसा’ फैला रही है BJP-RSS
भारत जोड़ो (Congress Bharat Jodo Yatra) यात्रा के 44वें दिन येरागेरा में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि भाजपा और आरएसएस देश में हर जगह ‘नफरत और हिंसा’ फैला रहे हैं. यह देश नफरत और हिंसा का देश नहीं है. वे किसी भी तरह से इस देश को फायदा नहीं पहुंचाएंगे.
रायचूर (कर्नाटक). कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस देश में हर जगह ‘नफरत और हिंसा’ फैला रहे हैं. साथ ही, उन्होंने कई मुद्दों को लेकर केंद्र और राज्यों में भाजपा की सरकारों पर भी निशाना साधा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भारत जोड़ो यात्रा के 44वें दिन यहां येरागेरा में एकत्र लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि अगर हम इस देश और क्षेत्र को देखें, तो भाजपा और आरएसएस ने हर जगह नफरत एवं हिंसा फैलाई है. यह देश नफरत और हिंसा का देश नहीं है. वे किसी भी तरह से इस देश को फायदा नहीं पहुंचाएंगे.
‘भारत जोड़ो यात्रा’ को मजबूती और समर्थन देने को लेकर लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आपने भारत को एकजुट करने, नफरत और हिंसा के खिलाफ खड़े होने की शक्ति दी है. आपने भारतीय ध्वज की सुरक्षा की है तथा इसे और ऊंचाई पर लेकर गए हैं. मालूम हो कि पड़ोसी आंध्र प्रदेश से तीन दिनों की अवधि के बाद यात्रा ने शुक्रवार को कर्नाटक में एक बार फिर प्रवेश किया. रायचूर सीमा के पास यात्रा ने कर्नाटक में प्रवेश किया. यह 23 अक्टूबर की सुबह पड़ोसी राज्य तेलंगाना में प्रवेश करने से पहले जिले के ग्रामीण और शहरी हिस्सों से होकर गुजरेगी.
राहुल गांधी ने बताया क्यों की जा रही है ‘भारत जोड़ो यात्रा’
राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा तीन कारणों से की जा रही है- देश को एकजुट करने और नफरत खत्म करने, भाजपा और नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार को यह कहने के लिए कि उन्हें प्रति वर्ष युवाओं को दो करोड़ नौकरियों देने के अपने वादे को पूरा करना चाहिए तथा महंगाई के खिलाफ. उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि यात्रा के तहत प्रत्येक दिन सात-आठ घंटे की पदयात्रा के दौरान उन्होंने और पार्टी के नेताओं ने किसानों, श्रमिकों, युवाओं और महिलाओं की समस्याएं सुनीं.
ये भी पढ़ें:Video: जब मूसलाधार बारिश में भी भाषण देते रहे राहुल गांधी, सुनने वाले भी नहीं हुए टस से मस, देखें वीडियो
उर्वरक, ट्रैक्टर, कीटनाशकों और डीजल पर कर/जीएसटी के बारे में बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि किसानों ने बताया कि वे बहुत कम राशि बचा पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों, खासकर कपास किसानों ने बारिश के कारण फसल को हुए नुकसान के चलते अपनी दशा से अवगत कराया. भाजपा सरकार ने उनके लिए कुछ नहीं किया है. यह कर्नाटक के किसानों की दशा है. नोटबंदी और गलत जीएसटी देश पर थोपने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि छोटे और मझोले कारोबारी एवं उद्योग इसके चलते बर्बाद हो गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bharat Jodo Yatra, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 23:30 IST