शॉकिंगः 13 साल के बच्चे को क्लासमेट की मां ने दिया जहर वजह जानकर हैरान हो जाएंगे
शॉकिंगः 13 साल के बच्चे को क्लासमेट की मां ने दिया जहर वजह जानकर हैरान हो जाएंगे
Shocking incident: पुड्डुचेरी में एक 13 साल के बच्चे के उसके क्लासमेट की मां ने जान ले ली. खबर के मुताबिक महिला अपनी बेटी के पहले रैंक को सुरक्षित करने के लिए ऐसा किया. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और महिला को हिरासत में लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है.
हाइलाइट्सक्लासमेट की मां अपनी बेटी को पहले स्थान पर सुरक्षित कराना चाहती थीं क्लासमेट की मां ने वॉचमैन से कोल्ड ड्रिंक भिजवाया इलाज के दौरान 13 साल के बाला की मौत हो गई
नई दिल्ली. पुड्डुचेरी से एक स्तब्ध करने वाली घटना सामने आई है. एक मां के लिए जितना अपना बच्चा प्यारा होता है, उतना ही दूसरे का बच्चा भी प्यारा होता है लेकिन पुड्डुचेरी के कराइकल में एक मां को कक्षा में अपनी बेटी से एक लड़के का आगे निकलना इतना बुरा लगा कि उसने उस 13 साल के मासूम की जान ले ली. द न्यूज मिनट वेबसाइट के मुताबिक कराइलकल में एक महिला ने अपनी बेटी को पहले स्थान पर लाने के लिए उसी के क्लास के एक 13 साल के लड़के को जहर दे दिया. 13 साल का बाला मणिगंदन को शनिवार को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. लड़के के माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और क्लासमेट की मां को हिरासत में लिया गया. मामले की पड़ताल की जा रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक बाला कक्षा 8 में कराइकल के एक इंग्लिश स्कूल में पढ़ता था. वह राजेंद्रन और मलाठी की दूसरी संतान थी. स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन होने वाला था. इसलिए बाला स्कूल में एक परफॉरमेंस के लिए रिहर्सल कर रहा था. रिहर्सल के दौरान स्कूल के वॉचमैन ने उसे एक कोल्ड ड्रिंक का बैग दिया और कहा कि उनके माता-पिता ने किसी संबंधी से इसे भिजवाया है. इसके बाद बाला ने कोल्ड ड्रिंक पी लिया और घर चला गया. घर पहुंचने पर बाला ने अपनी मां से इस बारे में पूछा तो उन्होंने हैरानी जताई. बात करते ही बाला को उल्टी आने लगी. उसे कराइकल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
राजेंद्रन और मलाठी जब इसकी तहकीकात करने स्कूल पहुंचे तो उन्होंने वीडियो फुटेज निकलवाया.
फुटेज में बाला के क्लासमेट की मां साग्यारानी विक्टोरिया को कोल्ड ड्रिंक वॉचमैन को देते हुए देखा गया. साग्यारानी ने वॉचमैन को कोल्ड ड्रिंक के साथ एक सफेद बैग दिया था. उसने वॉचमैन से यह कहते हुए बैग बाला को देने को कहा था कि वह उसकी रिश्तेदार है. बाला के माता-पिता ने स्कूल प्रबंधन को बताया कि उनके बेटे और साग्यारानी की बेटी के बीच स्कूल में प्रतिद्वंद्विता थी और दोनों में लड़ाई भी हुई थी. बाला के माता-पिता ने आरोप लगाया कि साग्यरानी ने इसलिए जहर दे दिया क्योंकि वह अपनी बेटी को पहले रैंक पर सुरक्षित कराना चाहती थी. इस घटना के बाद कराइकल में बाला के रिश्तेदारों ने हंगामा कर दिया. उन लोगों ने अस्पताल पर आरोप लगाते हुए कहा कि इलाज के दौरान सर्जरी में गलती के कारण बाला की मौत हुई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Puducherry, क्राइमFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 08:33 IST