जिंदगी बनी कॉल सेंटर बंगाल में SIR कर रहे BLO की अनसुनी कहानी

पश्चिम बंगाल में टीएमसी और भाजपा (BJP) आमने-सामने हैं. TMC आरोप लगा रही है कि अत्यधिक काम का दबाव BLO को चरम कदम उठाने को मजबूर कर रहा है, जबकि BJP का कहना है कि TMC इसे राजनीतिक रंग दे रही है और असल दबाव ‘राजनीतिक डर’ का है. यही जानने के ल‍िए हमने एक बीएलओ के साथ पूरा द‍िन बिताया, जो देखा, उसे हूबहू बयां कर रहे हैं.

जिंदगी बनी कॉल सेंटर बंगाल में SIR कर रहे BLO की अनसुनी कहानी