कुरुक्षेत्र: पराठों को लेकर सिख परिवार और ढाबा संचालकों में झड़प श्री हजूर साहिब से मोहाली जा रहा था परिवार
कुरुक्षेत्र: पराठों को लेकर सिख परिवार और ढाबा संचालकों में झड़प श्री हजूर साहिब से मोहाली जा रहा था परिवार
Haryan News: कुरुक्षेत्र के सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन परिवार के सदस्य ने बताई कि ढाबा कर्मियों ने हमला कर दिया. सारा विवाद खाने को लेकर हुआ. घायल को अस्पतपाल में भर्ती किया गया है. फिलहाल, मामले में पुलिस को सूचना नहीं दी गई है. ना ही कोई शिकायत पुलिस के पास दर्ज हुई है.
कुरुक्षेत्र. हरियाणा के करुक्षेत्र में एक ढाबे पर खाने को लेकर संचालकों और सिख परिवार में झड़प हो गई. बात मारपीट तक पहुंच गई. इस दौरान एक सिख युवक घायल हो गया. उसके पैर और सिर पर चोट लगी है.
दरसअल. मोहाली पंजाब का रहने वाला सिख परिवार श्री हजूर साहिब नांदेड़ से लौट रहा था. ये लोग टैक्सी में जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में परिवार हरियाणा के कुरुक्षेत्र-अंबाला-बॉर्डर के पास नीलकंठ ढाबे पर खाने के लिए रुक गए.
इस दौरान सिख परिवार ने जब कहा कि नाश्ते के लिए जो परांठे दिए गए हैं, उनका आटा खराब है. वही परांठे में किसी प्रकार की बदबू आ रही है तो ढाबे के कर्मचारियों ने सिख परिवार पर अभद्र टिप्पणी की और कहा कि तैश में आकर सिख परिवार से मार पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान उनकी पगड़ी और केश के साथ भी बेअदबी भी की.
कुरुक्षेत्र के सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन परिवार के सदस्य ने बताई कि ढाबा कर्मियों ने हमला कर दिया. सारा विवाद खाने को लेकर हुआ. घायल ने बताया कि उनका परिवार श्री हजूर साहिब नांदेड़ से मोहाली पंजाब जा रहा था. वहीं, पूरा मामला शिरोमणि गरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के पास भी पहुंचा है. कमेटी ने कहा कि वह सिखों की इस सर्वोच्च संस्था के सामने भी मामला उठाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Haryana policeFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 08:33 IST