चित्रकूट में उफनाई यमुना नदी नाव के सहारे सड़क पार कर रहे ग्रामीण

Flood in Yamuna River: पहाड़ी इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश से यूपी की नदियों में बाढ़ आ गई है. ऐसे में चित्रकूट से बहने वाली यमुना नदी में बाढ़ से लोगों का जीवन भी प्रभावित हो गया है. प्रशासन द्वारा कराई गई नाव की व्यवस्था से लोगों का आवागमन हो रहा है.

चित्रकूट में उफनाई यमुना नदी नाव के सहारे सड़क पार कर रहे ग्रामीण
चित्रकूट: बरसात के इस आखिरी दौर में पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से गंगा-जमुना का जलस्तर बढ़ गया है, तो वहीं, चित्रकूट से बहने वाली यमुना नदी का जलस्तर भी अपने रौद्र रूप में आ गया है. यमुना नदी का जल स्तर बढ़ जाने से अब लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जलस्तर बढ़ जाने से लोगों को आवागमन में अब नाव के सहारे रोड को पार करना पड रहा है,तो वहीं, कई लोग रोड में भरे पानी में जान जोखिम में डालकर सड़क पार करते हुए नजर आ रहे हैं. नाव के सहारे सड़क पार कर रहे ग्रामीण चित्रकूट के मऊ तहसील में जहां यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में शिवपुर चौराहा से तिलौली पूरब पताई टिकरा को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग पूरी तरह से जलमग्न हो गया है, जिससे लोगों के आवागमन का रास्ता पूरी तरह से बंद है. हालांकि प्रशासन द्वारा राहगीरों को रोड पार करवाने के लिए नाव की व्यवस्था करवा दी गई है और गांव के राहगीर अब नाव के सहारे अपना आवागमन कर रहे हैं. हर साल होती है बाढ़ से समस्या वहींं, नाव आने के इंतजार में खड़े राहगीरों ने बताया कि यह समस्या हर साल होती है, जिससे आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो जाता है और हमें घंटो नदी पार करने के लिए नाव का इंतजार भी करना पड़ता है. इसके साथ ही पानी का बहाव तेज होने कारण स्कूली बच्चे भी स्कूल तक भी नहीं पहुंच पाते हैं. हम लोगों को इससे निजात दिलाने के लिए अभी तक प्रशासन द्वारा इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. हालांकि तहसील प्रशासन द्वारा ग्राम प्रधान और लेखपाल को निर्देशित किया गया है कि रोड के किनारे बैरिकेडिंग बांस आदि का इंडिकेटर बनाएं, जिससे व्यक्ति रोड से बाहर ना जा सके. इसके साथ ही ग्राम प्रधान और लेखपाल को निर्देशित किया गया है कि दोनों तरफ खम्भों पर लाइट की भी व्यवस्था सुनिश्चित करवाएं. Tags: Chitrakoot News, Flood alert, Local18, River Yamuna, Rivers flooded, UP floodsFIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 10:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed