डाक-चिट्ठी के साथ लोकतंत्र को भी मजबूत करेंगे डाकिया बताएंगे मतदान का महत्व
डाक-चिट्ठी के साथ लोकतंत्र को भी मजबूत करेंगे डाकिया बताएंगे मतदान का महत्व
Postal Department Drive: बलिया प्रधान डाकघर के अधीक्षक हेमंत कुमार ने लोकल 18 को बताया कि अब डाक विभाग ने लोकतंत्र के महापर्व को लेकर हर किसी को जागरूक करने का बीड़ा उठा लिया है.
सनन्दन उपाध्याय/बलिया: अब डाकिया (Postman) सिर्फ डाक और चिट्ठी नहीं लाएगा, बल्कि भारतीय चुनाव आयोग की बड़ी जिम्मेदारियों को भी संभालेगा. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अब डाकिया भी अपना अहम योगदान देंगे. मतदान अपने परिवार, बाल और बच्चों के लिए कितना महत्वपूर्ण है, ये अब डाकिया घर-घर में जाकर बताने के साथ अपने कर्तव्य को पूरा करेंगे.
डाकघर प्रधान ने दी जानकारी
बलिया प्रधान डाकघर के अधीक्षक हेमंत कुमार ने लोकल 18 से बताया कि अब डाक विभाग लोकतंत्र में भी अहम भूमिका निभाता दिखेगा. महापर्व को लेकर हर किसी को जागरूक करने का बीड़ा उठा लिया है. सभी को निर्देशित किया गया है कि लोकतंत्र के इस महापर्व को मजबूत बनाने में पूरी ताकत झोंक देनी है.
शुरू हुआ डोर टू डोर मतदान का महत्त्व…
इसी क्रम में अधीक्षक ने आगे बताया कि लगभग बड़ी संख्या में लोग पोस्ट ऑफिस से जुड़े होते हैं. काफी संख्या में यहां लोग प्रतिदिन आते हैं. जागरूक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हर डाकिया भी घर-घर जाकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक कर रहा है. निश्चित रूप से हम जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सक्षम होंगे. सभी प्रकार के चिट्ठियों पर मतदान के प्रति जागरूकता की पर्ची चिपकाई जा रही है. प्रतिदिन हमारी टीम काफी लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है.
अलग-अलग तरीके से किया जाता है जागरूक
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. समय-समय पर लोगों का जागरूक करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए जाते हैं. मतदान सभी का अधिकार है, और ऐसी मुहिम के पीछे का कारण लोगों को अवेयर करना ही है.
Tags: Balia, Local18, Postal departmentFIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 16:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed