इस सोलर प्लांट में 500 लोगों को मिलेगा रोजगार सीएम योगी ने किया उद्घाटन

Solar Power Plant: बांदा में 70 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल उद्घाटन कर दिया है. इस पावर प्लांट के निर्माण होने से यहां 500 लोगों को रोजगार मिलेगा.

इस सोलर प्लांट में 500 लोगों को मिलेगा रोजगार सीएम योगी ने किया उद्घाटन
बांदा: यूपी का बुंदेलखंड सबसे पिछड़ा क्षेत्र माना जाता है, क्योंकि यहां ना तो कोई रोजगार का संसाधन है और ना कोई बड़ी फैक्ट्री है. ऐसे में यहां के लोग रोजगार की तलाश में अन्य देशों और प्रदेशों के लिए पलायन कर जाते हैं, लेकिन अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा यूपी में ही रोजगार के लिए बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां लगवाने का निर्णय लिया गया है. इस क्रम में ग्लोबल इन्वेस्टर्स सबमिट 2023 में विभिन्न कंपनियों को आमंत्रित किया गया था. जिसमें उद्यमियों ने निवेश के लिए सहमति व्यक्त करते हुए एमओयू में हस्ताक्षर किए थे. जिसके बाद एमओयू का हिस्सा रहे 70 मेगावाट सोलर प्लांट का उद्घाटन करके सीएम ने बुंदेलखंड को एक बड़ी सौगात देने के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी खोले गए हैं. बांदा में बना 70 मेगावाट का सोलर प्लांट यूपी के बांदा में 70 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट का मुख्यमंत्री ने लखनऊ से वर्चुअल उद्घाटन कर दिया है. बता दें कि यह पावर प्लांट 270 एकड़ भूमि में 408 करोड़ की लागत से बनाया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 70 मेगावाट के सोलर एनर्जी प्लांट जो ग्लोबल इन्वेस्टर्स सबमिट में एमओयू किया गया था. उसकी जमीन स्तर पर स्थापित करने में नए आध्या की शुरुआत हुई है. उनका कहना है कि पावर प्लांट शुरू होने से वह 500 से अधिक लोगों को अब क्षेत्र में ही रोजगार मिलेगा. अधिकारी ने दी जानकारी वहीं, इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि जून 2023 में इसका निर्माण कार्य को शुरू करवा दिया गया था और 13 फरवरी को प्लांट बनकर तैयार हो गया था. कंपनी उपभोक्ताओं से 3 से 3:50 यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध कराएगी. इस प्लांट में लगभग 500 लोगों को रोजगार भी मिलेगा. Tags: Banda News, Local18, Solar power plantFIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 17:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed